कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

निज़ाम-फतेहपुरी के ग़ज़ल /Nizam fatehpuri ke ghazal

 ग़ज़ल- बहरे कामिल मुसम्मन सालिम

अरकान- मुतफ़ाइलुन मुतफ़ाइलुन मुतफ़ाइलुन मुतफ़ाइलुन
वज़्न- 11212  11212  11212  11212

वो बचा रहा है गिरा के जो, वो अज़ीज़ है या रक़ीब है।
न समझ सका उसे आज तक, कि वो कौन है जो अजीब है।।

मेरी ज़िंदगी का जो हाल है, वो कमाल मेरा अमाल है।
जो किया उसी का सिला है सब, मैंने ख़ुद लिखा ये नसीब है।।

जिसे ढूँढता रहा उम्र भर, रहा साथ-साथ दिखा न पर।
मेरा साथ उसका अजीब है, न वो दूर है न क़रीब है।।

जहाँ दिल में प्यार बसा हुआ, वहीं जन्म शायरी का हुआ।
जो क़लम से आग उगल रहा, वो नजीब है न अदीब है।।

भरी नफ़रतें जहाँ दिल में हों, वहाँ दिल सुकूँ कहाँ पाएगा।
जो फ़िज़ा में ज़हर मिला रहा, वो मुहिब नही है मुहीब है।।

वो डरे ज़माने के ख़ौफ़ से, जिसे मौत पर है यक़ीं नहीं।
मैं डरूँ किसी से जहाँ में क्यूँ, मेरे साथ मेरा हबीब है।।

यहाँ आया जो उसे जाना है, यही ला-फ़ना वो निज़ाम है।
है करम ख़ुदा का उसी पे सब, जो अमीर है न ग़रीब है।।

निज़ाम-फतेहपुरी
ग्राम व पोस्ट मदोकीपुर
ज़िला- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) भारत
मोबाइल नंबर- 6394332921

No comments:

Post a Comment