कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Blogger dashboard kya hai ब्लॉगर डैशबोर्ड क्या है

ब्लॉगर डैशबोर्ड क्या है


ब्लॉग डैशबोर्ड ही ब्लॉग का प्राण हैं जैसे एक स्कूल में प्रिंसिपल ही प्रधान होता हैं उसी के अनुसार सब कुछ स्कूल में संचालित किया जाता हैं। ठीक इसी तरफ ब्लॉग का डैशबोर्ड हैं जहा से पूरा ब्लॉग संचालित होता है। यही से ब्लॉग को कंट्रोल किया जाता है और सब कुछ सेट भी किया जाता है। यानी पूरा ब्लॉग का सूत्रधार ब्लॉग का देसबोर्ड ही होता है। कुछ भी करना हो यही से किया जाता हैं।


Blogger dashboard kya h

दोस्तों अब हम डैशबोर्ड को विस्तार से जान लेते है। अगर आप इसको सही समझ गए तो ब्लोग को बड़े ही आसानी से चला सकते हैं। ब्लोग चलाने में आपको कोई dikkat या समस्या नहीं होगी।

कोई भी व्यक्ति जब कोई भी नया काम करते है तो उसमे मुश्किले तो आती ही है क्योकि उस काम की पूरी जानकारी हमे नही होती है। इस तरह जब कोई नया ब्लॉग बनाता है तो उसे ज्यादा कुछ नही मालूम होता है वो अपना ब्लॉग तो बना लेते हे लेकिन ब्लॉग की सेटिंग सही तरीके से नहीं कर पाते क्योंकी ब्लॉगर डैशबोर्ड की सेटिंग कैसे करना है उसकी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण ब्लॉग का ट्रेफिक नहीं बढ़ा पाते और न ही अच्छे से ब्लॉग बना पाते है, मैं यहाँ पर ब्लॉगर डैशबोर्ड की पूरी जानकारी आपको दे रहा हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में कौन  कौन से टैब है, और इन टैब को कैसे किस काम में ले सकते है इसकी पूरी आप अच्छे से समझ सकते है
आप नीचे दिए गए चित्र को देखिए।


Blogger dashboard

ब्लॉग के डैशबोर्ड के दो भाग होते है 
1) टॉप  बार ( Top Bar ) और 
2)  मेनू बार (menu bar)


टॉप बार ( Top Bar ) यह ऊपर होता है 
1. जहाँ pencile का आइकॉन दिया गया है ( new post लिखा हुआ है ) इस पर क्लिक करते ही नए पोस्ट लिखने का पेज खुल जाता है यहाँ से आप पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हो।

2) publish अपने लेख या विचार लिखने के बाद यहां से से उस पोस्ट को पब्लिस किया जाता हैं। जो ड्राफ्ट में हम लेख लिखकर रखें रहते हैं उंसको भी यहां से पब्लिस किया जाता हैं ड्राफ्ट वाले पोस्ट को एक बार मे अपनी मर्जी मनमुताबिक जितने चाहे पब्लिस कर सकते हैं।

3) Rebut to Draft हम यहाँ से किसी भी पब्लिस किये हुए पोस्ट को दुबारा से ड्राफ्ट में डाल सकते हैं।

4) view  blog  का आइकॉन होता है इस पर क्लिक करने पर आपका ब्लॉग  एक नई विंडो में खुलेगी पाठक आपके पोस्ट रीड करने इसी ब्लॉग पर आते है

II) . मेनू बार लेफ्ट साइड में होता है इस तरह से
  जैसे-
1) Post :- यहाँ से हम सपने सभी पोस्ट को देख सकते हैं उसमे बदलाव कर सकते हैं। इसमें all post,  draft,  published आदि के अन्य ऑप्शन भी मिलेंगे।

2) stats :- यहां से हम अपने ब्लॉग के बारे में सारी ट्रैफिक को देख सकते हैं कितने लोग ब्लॉग पर आए और कहाँ से आये आदि। आप यहाँ से अपने ब्लॉग पर  आज पृष्ठ देखे जाने की संख्या, बीते हुए कल में पृष्‍ठ देखे जाने की संख्‍या, पिछले माह पृष्ठ देखे जाने की संख्या, अब तक पृष्ठ देखे जाने की संख्या का इतिहास, बताता है , आपकी कोनसी पोस्ट अब तक कितनी बार देखि गई है, किस किस ब्राउजर से आपका ब्लॉग ओपन हुआ है, किस किस देस के पाठक आपके ब्लॉग पर आए है, और सर्च इंजन में पाठक ने किया वर्ड सर्च कर के आपके ब्लॉग तक पंहुचा यह सब बताता है

अन्य ऑप्शन मिलेंगे जैसे
Overview
इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके ब्लॉग पर लोगो ने कितने कॉमेंट किया हे, आज आपके ब्लॉग पर कितने पाठक आए है, आपके ब्लॉग पर आपने अब तक कितनी पोस्ट क्रिएट की है, और आपके ब्लॉग पर कितने लोग जुड़े है,इन सबकी संख्या बताता है और आपके पृष्ठ देखे जाने की संख्या का ग्राफ बताता है, ब्लॉगर के लिए गूगल जो भी न्यूज़ देता है इसी पेज पर दिखाई देता  है


3) Posts
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके अब तक की पोस्ट की हुई सभी पोस्ट की लिस्ट है, यहाँ से आप पोस्ट को दुबारा एडिट कर सकते है, अगर कोई पोस्ट डिलीट करना हो तो कर सकते है

4) Pages
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके अब तक की ब्लॉग पर क्रिएट की हुए पेज की लिस्ट दिखता है, यहाँ से ब्लॉग के लिए नए पेज क्रिएट कर सकते है, पहले से क्रिएट किए गए पेज को दुबारा एडिट कर सकते है, पेज को डिलीट कर सकते है

5) Comments
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके ब्लॉग पर पाठक द्वारा किए गए कॉमेंट्स की लिस्ट बताता है, यहाँ से आप पाठक द्वारा किए गए कॉमेंट्स को आप जब तक अप्रूव्ड नहीं करंगे तब तक कॉमेंट्स आपके ब्लॉग पर दिखाई नहीं देगा, यहाँ से आप अनचाहे कॉमेंट्स को डिलीट कर सकते हो


6) Google+
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आप अपने ब्लॉग को google+ प्रोफाइल से कनेक्ट कर सकते है, आपके google+ प्रोफाइल के कॉमेंट्स को अपने ब्लॉग पर कनेक्ट कर सकते है, यहाँ से आप पोस्ट को औटोमेटिक google+ प्रोफाइल पर शेयर करने के लिए इनेबल कर सकते है, जैसे ही आप ब्लॉग पर कोई नया पोस्ट करेंगे औटोमेटिक google+ प्रोफाइल पर शेयर हो जाएगा

7) Earnings
यह टैब गूगल एड्सेन्स खाता खोलने के लिए है आप नए ब्लॉगर है इसलिये एड्सेन्स में खाता खोलने का सोचिए भी मत कियु की गूगल आपका एड्सेन्स खाता अप्रूव्ड नहीं करेगा और एक बार गूगल ने आपका खाता अप्रूव्ड नहीं किआ तो फिर बाद में बहुत मुस्किल से अप्रूव्ड होता हे, एड्सेन्स खाता गूगल तभी अप्रूव्ड करता है जब आपका ब्लॉग 6 माह पूराना हो, काम से काम रोज के 100 पाठक आते हो, आपने ब्लॉग पर किसी ओर के आर्टिकल कॉपी पेस्ट न की हो, आप हर महीने ब्लॉग पे एक दो आर्टिकल पोस्ट करते हो और ब्लॉग पर अबाउट का पेज और कॉन्टेक्ट पेज लगा हुआ हो

8) Campaigns पे क्लिक करके आप एक विज्ञापन बना सकते है और गूगल को सबमिट करने से गूगल आपके आपके ब्लॉग का प्रचार करता है

9) Layout
पर क्लिक करने के बाद आप अपने ब्लॉग की पूरी तस्वीर देख सकते है यानी layout आपके ब्लॉग का पूरा ढांचा दिखता है layout   से आप अपने ब्‍लॉग पर मनपसन्द गैजेट जोड़  या हटा  सकते है, ब्लॉग की पूरी डिजाइन आप अपने अनुसार सेट कर सकते है

10) Template पर जाकर आप अपने पसन्द की template लगा सकते है यही से आप अपने ब्लॉग के  टेम्प्लेट की सेटिंग कर सकते  है यहाँ से आप टेम्प्लेट को कस्टमाइज कर सकते है यहाँ से टेम्प्लेट का बेकअप लिया जा सकता है टेम्पल का कलर भी चेंज कर सकते है।

11) Settings
सबसे आखरी में सेटिंग का टैब है इसमें  पांच तरह के सेटिंग है बेसिक , पोस्ट्स  और  कमेंट्स , मोबाइल  और ईमेल,  लैंग्वेज  और फोर्मैटिंग , सर्च   प्रॉफेरेन्स    और  अदर,  इसी टैब में सर्च इंजन के लिए की वर्ड सेट क्या जाता है, यहाँ से ही ब्लॉग की लेंग्वेज सेट कर सकते  है।

12) Analytics से आपका ब्लॉग जोड़ने के लिए कॉड डाला  जाता है यहाँ से ही  आपके ब्लॉग का कस्टम डोमिन सेट किया जाता हे और यहाँ से ही आप ब्लॉग की सभी पोस्ट का बैकअप ले कर सेव कर सकते है, और यहाँ से ब्लॉग को डिलीट कर सकते है



No comments:

Post a Comment