भारत के मुख्य न्यायाधीशों के नाम एवं कार्यकाल की सूची
••••••••••••••••••••••••••••••••••••एच. जे. कनिया -- 26 जनवरी 1950 से 06 नवम्बर 1951 तक
एम. पी. शास्त्री -- 07 नवम्बर 1951 से 03 जनवरी 1954 तक
मेहरचंद महाजन -- 04 जनवरी 1954 से 22 दिसम्बर 1954 तक
बी. के. मुखरीजा -- 23 दिसम्बर 1954 से 31 जनवरी1956 तक
एस. आर. दास -- 01 फरवरी 1956 से 30 सितम्बर 1959 तक
बी. पी. सिन्हा -- 01 अक्टूबर 1959 से 31 जनवरी 1964 तक
पी. बी. गजेन्द्रगढ़कर -- 01 फरवरी 1964 से 15 मार्च 1966 तक
ए. के. सरकार -- 16 मार्च 1966 से 29 जून 1966 तक
के. एस. राव -- 30 जून 1966 से 11 अप्रैल 1967 तक
के. एन. वान्चू -- 12 अप्रैल 1967 से 24 फरवरी 1968 तक
एम. हिदायतुल्ला -- 25 फरवरी 1968 से 16 दिसम्बर 1970 तक
जे. सी. शाह -- 17 दिसम्बर 1970 से 21 जनवरी 1971 तक
एस. एम. सिकरी -- 22 जनवरी 1971 से 25 अप्रैल 1973 तक
ए. एन. रे -- 26 अप्रैल 1973 से 27 जनवरी 1977 तक
मिर्जा हमीदुल्ला बेग -- 28 जनवरी 1977 से 21 फरवरी 1978 तक
वाई. वी. चंद्रचूड़ -- 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक
पी. एन. भगवती -- 12 जुलाई 1985 से 20 दिसम्बर 1986 तक
आर. एस. पाठक -- 21 दिसम्बर 1986 से 18 जून 1989 तक
ई. एस. वेंकटरमैय्या -- 19 जून 1989 से 17 दिसम्बर 1989 तक
एस. मुखर्जी -- 18 दिसम्बर 1989 से 25 सितम्बर 1990 तक
रंगनाथ मिश्र -- 26 सितम्बर 1990 से 24 नवम्बर 1991 तक
के. एन. सिंह -- 25 नवम्बर 1991 से 12 दिसम्बर 1991 तक
एम. एच. कनिया -- 13 दिसम्बर 1991 से 17 नवम्बर 1992 तक
एल. एम. शर्मा -- 18 नवम्बर 1992 से 11 फरवरी 1993 तक
एम. एन. वेंकटचेलैय्या -- 12 फरवरी 1993 से 24 अक्टूबर 1994 तक
ए. एम. अहमदी -- 25 अक्टूबर 1994 से 24 मार्च 1997 तक
जे. एस. वर्मा -- 25 मार्च 1997 से 17 जनवरी 1998 तक
एम. एम. पुंछी -- 18 जनवरी 1998 से 09 अक्टूबर 1998 तक
ए. एस. आनंद -- 10 अक्टूबर 1998 से 11 जनवरी 2001 तक
एस. पी. भरुचा -- 11 जनवरी 2001 से 06 मई 2002 तक
बी. एन. कृपाल -- 06 मई 2002 से 08 नवम्बर 2002 तक
जी. बी. पटनायक -- 08 नवम्बर 2002 से 19 दिसम्बर 2002 तक
वी. एन. खरे -- 19 2002 से 02 मई 2004 तक
राजेन्द्र बाबू -- 02 मई 2004 से 01 जून 2004 तक
आर. सी. लहोटी -- 01 जून 2004 से 01 नवम्बर 2005 तक
वाई. के. सभरवाल -- 01 नवम्बर 2005 से 13 जनवरी 2007 तक
के. जी. बालकृष्णन -- 13 जनवरी 2007 से 11 मई 2010 तक
एस. एच. कापड़िया -- 12 मई 2010 से 28 2012 तक
अल्तमास कबीर -- 29 सितम्बर 2012 से 18 जुलाई 2013 तक
पी. सतशिवम -- 19 जुलाई 2013 से 26 अप्रैल 2014 तक
राजेन्द्र मल लोढ़ा -- 26 अप्रैल 2014 से 27 सितम्बर 2014 तक
एच. एल. दत्तु -- 28 सितम्बर 2014 से 02 दिसम्बर 2015 तक
तीरथ सिंह ठाकुर -- 03 दिसम्बर 2015 से 03 जनवरी 2017 तक
जगदीश सिंह खेहर -- 04 जनवरी 2017 से 27 अगस्त 2017 तक
दीपक मिश्रा -- 28 अगस्त 2017 से 02 अक्टूबर 2018 तक
रंजन गोगोई -- 03 अक्टूबर 2018 से 17 नवम्बर 2019 तक
▪▪▪▪▪▪▪▪▪
No comments:
Post a Comment