कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

आकिब जावेद की ग़जल फ़क़त

लगन तेरी दिल मे लगी है फ़क़त
मेरे  दिल  में  तेरी कमी है फ़क़त।

नज़र में  बसी  है जो सूरत हसीं
वही तो मेरी ज़िन्दगी है फ़क़त।

पता है  वो हमपे  फ़िदा  हैं बहुत
दिखावे की ही बेरूख़ी है फ़क़त।

उसे  छोड़  के  ज़िन्दगी  में  मेरे
सितम,बेबसी, बेकली है फ़क़त।

वो जाने-ग़ज़ल है,मेरी ज़िंदगी
वो मेरे लिए  शायरी है फ़क़त।


     आकिब जावेद

No comments:

Post a Comment