मुझको मत ठुकराना प्रिये
जीवन की मादक घड़ियों में, मुझको मत ठुकराना प्रिये, नव ऊषा लेकर आएगी, जब मधुमय जीवन लाली, कुहू- कुहू कर बोलेगी, जब कोयलिया काली -काली। नव रस से भर जाएगी, जब बसन्त की डाली -डाली, लहरेंगे किसलय-किसलय, पावन यौवन की हरियाली, ऐसी मधुमय घड़ियों में, तुम विरह गीत न गाना प्रिये। छोटी -छोटी मन -रंजन, और हरी -हरी द्रुम लतिकाएं, प्रातः मोती के चमकीले कण, सलाज से भर लाएं, म
No comments:
Post a Comment