कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

चन्द्र प्रकाश रेगर (चन्दु भाई ).. मेरा कर्तव्य Chandra prakash regar/mera kartvya

मेरा कर्तव्य


जब तक राम मेरा मेरे साथ
मैं ना किसी कर्म से डरूगाँ 
ना किसी धर्म से डरूगाँ।।
कैसा भी हो कष्ट मुझे 
मैं अपना फर्ज पुरा करूगाँ।।

ना झुकुगा किसी घमडी़ के आगे
अपना कर्तव्य स्वयं पुरा करूगाँ।।
मेहनत का प्रमाण हुँ मैं
ना मेहनत से डरूगाँ ॥

हालात चाहे कैसे भी हो
अपने कर्तव्य से ना हटूगाँ।।
जब तक हैं प्राण मेरी काया में
मैं सबसे छोटा बन कर अपना फर्ज पुरा करूगाँ ॥

कुछ ही कठिनाईयो से गुजरा हुँ 
कुछ कठिनाईया बाकी है 
लेकिन ऊन सभी कठिनाईयो को 
पुरा करने कै लिए जौ समय है वो 
काफि है।।

वो समय काफि है
वो समय काफि है

स्वं रचित्
चन्दृ प्रकाश रेगर (चन्दु भाई )
 Mo, 8441039551 नैनपुरिया
 पों नमाना तह़ नाथद्वारा 
राजसमनंद

No comments:

Post a Comment