मेरा कर्तव्य
जब तक राम मेरा मेरे साथ
मैं ना किसी कर्म से डरूगाँ
ना किसी धर्म से डरूगाँ।।
कैसा भी हो कष्ट मुझे
मैं अपना फर्ज पुरा करूगाँ।।
ना झुकुगा किसी घमडी़ के आगे
अपना कर्तव्य स्वयं पुरा करूगाँ।।
मेहनत का प्रमाण हुँ मैं
ना मेहनत से डरूगाँ ॥
हालात चाहे कैसे भी हो
अपने कर्तव्य से ना हटूगाँ।।
जब तक हैं प्राण मेरी काया में
मैं सबसे छोटा बन कर अपना फर्ज पुरा करूगाँ ॥
कुछ ही कठिनाईयो से गुजरा हुँ
कुछ कठिनाईया बाकी है
लेकिन ऊन सभी कठिनाईयो को
पुरा करने कै लिए जौ समय है वो
काफि है।।
वो समय काफि है
वो समय काफि है
स्वं रचित्
चन्दृ प्रकाश रेगर (चन्दु भाई )
Mo, 8441039551 नैनपुरिया
पों नमाना तह़ नाथद्वारा
राजसमनंद
No comments:
Post a Comment