इंकलाब जिंदाबाद
भगत सिंह की भक्ति का ,
भारत माता की शक्ति का
मैं जज्बा लेके बेटा हूं ,
कोई नहीं जानता उसको
मैं आज बताने वाला हूं
खून खोलता मेरे दिल का
वह खून उबरने वाला है
आज देश के गद्दारों को
मैं औकात दिखाने वाला हूं
इंकलाब के जयकारों से
आवाज उठाने वाला हूं
उठो जवानो में तुमको
वो मैदान दिखाने वाला हूं
जहा भगत सिंह ने अपनी मां
को गले लगाया था ।
मां लेकर आई थी आशा
बोलेंगे सब एक ही भाषा
लेकिन अपने ही राष्ट्र के गद्दारों ने
हिंदी को इंग्लिश बना दिया
फिर क्यों कहते हो तुम सब
की मातृभाषा को भुला दिया
इसी बात का दर्द है मुझको
की देश द्रोह गद्दारों को
फिर से उनको क्यों तुमने
राष्ट्रवाद का दर्जा दिला दिया
जिसने ही उन तीन मासूमों को
फांसी के फंदे झूला दिया
जागो तुम मेरे वीर जवानों
हक तुम्हारा छीना हे
राष्ट्रभाषा को फिर से पाओ
यह भगत सिंह का वादा है
Op Merotha hadoti kavi
छबड़ा जिला बारां ( राजस्थान )
मोब : 8875213775
जय हिन्द = जय भारत
इंकलाब जिंदाबाद
No comments:
Post a Comment