कन्यादान"
मछुआरे नहीं पूछते है
मछलियों का हाल
मछलियां पकड़ने के लिए
वो लाते है बेहतर से बेहतर चारा
और एक खूबसूरत जाल
मछुआरे पानी से कन्यादान
कराके ले जाते है
मछलियों को
लेकिन कभी नहीं मानते
पानी का उपकार...
मछलियां कभी नहीं
लौटती पानी में
लौटे भी तो कैसे
मछलियों के पांव भी तो नहीं होते।
–रजनी मलिक
शामली (उत्तर प्रदेश)
No comments:
Post a Comment