हेत-प्रेम प्यार से मनाएं होली
सभी हेत-प्रेम प्यार से होली मनाएं ।
बुराइयों को छोड़ अच्छाई अपनाएं ।।
अच्छाईयों को अपना खुशियों को बांट जाना ।
होली के रंग में रंग जाना, रूठे हुए को मना जाना ।।
बिछड़े हुए को मिला जाना, दुखों को बांट जाना ।
होली के रंग में रंग जाना, पकवानों को साथ लाना ।।
गरीबोँ को साथ खिलाना, तोहफे को बांट जाना ।
होली के रंग में रंग जाना, दुआओं को संग लाना ।।
'रावत' बड़ों से आशीर्वाद ले, हेत-प्रेम से गले लगाना ।
होली के रंग में रंग जाना, भाईचारा से त्योहार मनाना ।।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना )
RJMB 04 'श्री हरि विष्णु कृपा भवन'
ग्राम - श्री गर्गवास राजबेरा,
तहसील उपखंड - शिव, पिन - 344701
जिला मुख्यालय - बाड़मेर, राजस्थान ।
No comments:
Post a Comment