प्रसाद की जीवन परिचय
Jaishankar prasad ka jivan prichay
जयशंकर प्रसाद की जीवनी
महाकवि जयशंकर प्रसाद का जन्म 30 जनवरी 1890 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था। जयशंकर प्रसाद की स्कूली शिक्षा आठवीं तक है, लेकिन संस्कृत, अंग्रेज़ी, पाली, प्राकृत आदि भाषाओं का अध्ययन इन्होंने घर पर ही किया था। पिता देवी प्रसाद व्यवसाय करते थे और वाराणसी में इनका परिवार सुंघनी साहू के नाम से प्रसिद्ध था।
जयशंकर प्रसाद छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक है। जयशंकर प्रसाद ने साहित्य की सभी विधाओं में रचनाओं का सृजन किया है। उन्होंने कविता, कहानी, नाटक, उपन्यास और आलोचनात्मक निबंध आदि विभिन्न विधाओं में रचनाएं लिखी है। जयशंकर की मृत्यु १४ जनवरी १९३७ को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हो गयी।
जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाएं / Prasaad
काव्य, झरना, आंसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक
प्रसाद के प्रमुख नाटक / jaishankar prasad
स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, एक घुट, अजातशत्रु, जन्मेजय का नाग यज्ञ, राज्यश्री
प्रसाद की प्रमुख कहानी संग्रह / Prasad
छाया, प्रतिध्वनि आकाशदीप, आंधी इन्द्रजाल उपन्यास कंकाल तितली, इरावती
No comments:
Post a Comment