*सावन का महीना*
सावन के महीने में वो,शिवजी पर जल ढारत है।
बेल पत्ती और फूलों से,
पूजा नित्यदिन करती हैं।
मनोकामना पूरी कर दो,
सावन के इस महीने में।
मिलवा दो प्रभु अब मुझे,
उस जीवन साथी से।
जिसके सपने देख रही,
मानो कितने वर्षों से।
अब की बार खाली न जाये,
सावन का ये महीना जी।
ब्याह कर दो मेरा उससे,
सपने जिसके में देख रही।
सुनो प्रार्थना मेरी प्रभु ,
कर दो उध्दार मेरा ।
सावन का ये पवित्र महीना,
बन जाये जीवन का आधार मेरा।
जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
22/07/2019
No comments:
Post a Comment