मेरा भारत महान mera bharat mahan
अमन शांति भाईचारा हो एक अरमान है
मेरा भी हे तेरा भी हे सबका ये हिंदुस्तान है
ना हम हिन्दू हे ना हम मुसलमान हे
रब ने बनाया हे हमको पहले हम इंसान है
एकता ही विश्व् पटल पर मुल्क की पहचान हे
मन्दिर मस्जिद और चर्च यहाँ वतन की शान हे
हिंसा करने वाले शायद इतिहास से अंजान हे
लहूँ सबका हे इस माटी में सबका ये हिंदुस्तान है
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment