कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

अंकित पालीवाल की कविता एहसास


क्या लो अब लफ्जों का सहारा,
अब तो ये भी खामोश हो गए।
जहा देखे थे रेगिस्तान के सपने,
वहा सब कटे बो गए।

आज का दिन भी,
कल की सौगात दे कर ढल गया ,
आज फिर मुसाफिर,
बीच राह ही सो गया।

दिन ढलते ही, अंधेरा छा गया,
तभी मुसाफिर को बिता कल याद आ गया।

भर गईं उसकी आंखें,
और वक़्त थम सा गया ,
वो सोच बैठा, की ये में कहा आ गया।

निकाला था, नई दुनिया की खोज में,
और , खुद को ही खो कर आ गया।

ये मतलबी दुनिया के बीच में कहा आ गया। 


अंकित पालीवाल 
उदयपुर (राज०)

No comments:

Post a Comment