फागुन / होली
रजनी छंद मात्रिक छंद
-
विधान
चार चरण , प्रति चरण 23 मात्रा , दो - दो या चारों चरण समतुकांत , चरणांत गुरु अनिवार्य ।
मापनी ----
2122 2122 2122 2
गालगागा गालगागा गालगागा गा
आ गया त्योहार होली का चलो खेलें ।
रंग ले सुन आज पिचकारी चलो ले लें ।।
भेदभावों को भुला कर आज हम चलते ।
आज आँखों में सभी सपने रहें पलते ।।
लो बजाती ढोल मंजीरे चली टोली ।
गीत गाती लो सुनाती राग तो होली ।।
आज भाये छेड़खानी भांग गोली भी ।
खेल होली रंग लाये आज भोली भी ।।
संग टोली हम बना कर आज खेलेंगे ।
साथ मिल कर आज हम तो रंग झेलेंगे ।।
एकता सद्भाव की बोली लगायेंगे ।
द्वेष ईर्ष्या की सब होली जलायेंगे ।।
प्रेम की हम आज तो सौगात बाँटेंगे ।
दुश्मनी की बेड़ियाँ हम आज काटेंगे ।।
ज्योति से तम दूर कर उजियार लायेंगे।
गा बजा कर आज हम होली मनायेंगे ।।
(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '
4.2.2020 , 4:42 पीएम पर रचित ।
No comments:
Post a Comment