कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

स्वच्छ भारत swachchh bharat

स्वच्छ भारत

लो आ गया नया ज़माना, 
स्वच्छ भारत  बन गया है एक बहाना।

क्या भारत की स्वच्छता का इरादा ,
टूट रहा है यह स्वच्छ भारत का वादा।

सैलानी  हैं  आते यहाँ, 
दिखती है गंदगी देखें जहाँ ।

क्या  वैष्णो देवी की पवित्र पहाड़ियां,
लिपटी  जो रहतीं  हैं,  बर्फीली  साड़ियां ।

एवं  मनुष्य  की अपवित्रता  का साथ,
दया करो हम पर तो भैरवनाथ ।

इसी गंदगी का करना है अंत,
तभी काम करेंगी भक्ति और मेलों में प्रभु या संत ।
                                                       
-Sahaj Sabharwal
( Author of Book "Poems by Sahaj Sabharwal" )
-Jammu city,
Jammu and Kashmir, India .

No comments:

Post a Comment