कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

राजस्थान सरकार ने जारी की लॉक डाउन फेज 4 की गाइडलाइन Rajsthan ne jaari kiya lockdown 4 ki guideline

राजस्थान सरकार ने जारी की लॉक डाउन फेज 4 की गाइडलाइन


एसीएस होम ने बताया

भारत सरकार ने कल शाम को गाइडलाइन शुरु की इसके लिए कई क्षेत्रों में राज्य सरकार को अधिकृत किया इस पर सीएम ने मोहर लगाई


3 सिद्धान्त पर आधारित

1---कोरोना को कैसे रोके

2--आजीविका के लिए आर्थिक गतिविधियों को कैसे शुरू किया जाए

3---सावधानियां किस तरह बरती जाए,,,

गैर जिम्मेदार लोग खुद और अन्य लोगो को खतरे में डाल रहे हैं

सरकार की गाइडलाइन के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी,,


शाम 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक कोई बाहर नही निकालेंगे

जिम,,पब,,शिक्षण संस्थान,धार्मिल स्थल बन्द रहेंगे,,धार्मिक आयोजन नहीं रहेगा,,,
गुटखा,,बन्द रहेंगे,,,

खेल स्टेडियम खिलेंगे केवल खिलाड़ियों के लिए,,,यहाँ कैंटीन बन्द रहेगी,


नाई की दुकान,,सैलून,,खुलेंगे,,, सख्त कदम के साथ

--शादी समारोह के लिए एसडीएम की पेरमिशीन,,,50 से अधिक लोग नहीं,,,

दाह संस्कार में 20 लोग शामिल होंगे,,,

इसके अलावा सभी खुल सकता है,,,


जहां संक्रमण फैला हुआ,,कंटेन्मेंट जोन में सबकुछ बन्द रहेगा,,,


रेड जोन में आफिस खुलेंगे 50 प्रतिषय स्टाफ आएगा,,

पार्क नहीं खुलेंगे रेड जॉन में,,


दुकानें सारी खुलेंगे,,,, छोटी दुकान में 2 बड़ी दुकान में 5 लोग ही होंगे,,,

मास्क पहनना अनिवार्य होगा,,,

समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा,,,

बिना मास्क के कोई घर से बाहर नही निकल सकता है,,

आवागमन में निर्देश

अंतर जिला आवागमन  के लिए पास की जरूरत नही होगी

बस सेवा भी शुरू की जाएगी

वाहन क्षमता के अनुसार ट्रेवल किया जा सकता है,,,


जर्नलिस्ट हरीश शर्मा

No comments:

Post a Comment