कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कलम लाइव अकादमी द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएँ

माँ शब्द स्वयं एक अद्भुत रचना है, काव्य है, महाकाव्य है । माँ के लिए हम क्या लिख सकते हैं, माँ ने ही तो हमें लिखा है । अवसर था मातृ दिवस का । कलम लाइव अकादमी के भव्य पटल पर मातृ दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथी के रूप में मंच पर उपस्थित थे अध्यक्ष राजू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ठाकुर, सचिव आर्यन राज, जय अवस्थी, शाहरुख मोईन, ओमप्रकाश मेरोठा व अन्य । प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से तीस से भी अधिक रचनाकरों ने प्रतिभाग किया । इंदौर मध्यप्रदेश से युवा लेखिका टिशा मेहता, बनारस, उत्तरप्रदेश से सूबेदार पांडेय आत्मानंद, व  गीतांजली वार्ष्णेय, बजरंग लाल सैनी "वज्रघन", निशा भारती, संजय जैन, अनंतराम चौबे, गरिमा, रश्मिलता मिश्रा, दीनदयाल सोनी "स्वर्ण", प्रशांत कुमार "पी.के.", गरिमा कांसकार, कंचन प्रभा, आनंद बाला शर्मा, ओमप्रकाश मेरोठा, कमलकिशोर ताम्रकार "काश", अश्मजा प्रियदर्शिनी, मोहम्मद मुमताज़ हसन, टीकम नगर "राधे", सुनील कुमार सोनू "दिव्य", राजेश कुमार लखेरा, कृष्ण कुमार 'क्रांति', डॉ अर्चना दुबे 'रीत', नीतू राठौर, प्रीति चौधरी 'मनोरमा", रजनी शर्मा, गौरव सिंह घाणेराव, ज्ञानेंद्र मोहन 'ज्ञान' व अन्य रचनाकरों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । वहीं समीक्षक मंडल में शामिल रहें अररिया से शशिकांत "शशि" व बेगुसराय से आर्यन राज । इस द्विदिवसीय प्रतियोगिता का परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा । इसकी सूचना सौरभ कुमार ठाकुर ने दी । व अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार चौहान ने किया ।
सौरभ कुमार ठाकुर 

1 comment: