कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

अभी सवेरा अभी न अंधेरा Abhi savera abhi na andhera

अभी सवेरा अभी न अंधेरा

आयी सूर्य की किरण हुआ सवेरा ,
चलो काम पर ,छोड़ो अब डेरा ,

क़ीमती वक्त है आपका और मेरा ,
करते हैं कोशिश आप गुरु हम चेला

हटाओ कल की बात क्या दुख तकलीफ़ झेला ,
कुछ नव निर्माण करो , यही करवाने आयी है सवेरा

लेंगे सहयोग पहले कोशिश करें अकेला ,
कहीं सुख दे दें विधाता विष हरे तेरा ।

रोशन चलो चलो काम पर हुई सवेरा ,
तन-मन से काम करो, क्या होगा देखकर मेला ।।

राह पर लाख विपत्ति पड़े होंगे झमेला ,
सब से निपटना है, यही कह रही हैं सवेरा ।।

उठो उठो त्याग करो डेरा ,
चलो कुछ कर लेते हैं , हुई सवेरा ।।


रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता

No comments:

Post a Comment