कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा की असमाजिक तत्वों ने की निर्मम हत्या

सेवानिवृत्त सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा की असमाजिक तत्वों ने की निर्मम हत्या, हत्यारों को कठोरतम सजा मिलें


भारत पाकिस्तान युद्ध के जांबाज हीरो रहे, भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार बाबूराम गर्ग की किसी असमाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। भारतीय रक्षा सेवाऐं में सेवारत एवं स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र सेतरावा के प्रतापगढ़ निवासी एवं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार बाबूराम गर्ग  ( उम्र 76 वर्ष ) अपने मकान में सो  रहे थे। इसी दरम्यान पड़ोसी नामजद महेन्द्रसिंह, सवाईसिंह आये और आभूषण व पैसो की लूट की नियत से घर मे सो रहे सूबेदार बाबूराम गर्ग की धारदार हथियार कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वयोवृद्ध बाबूराम अपनी पत्नी सहित घर में रहते, इनके पुत्र नही है, छह पुत्रियां जो ससुराल जाती है। इनकी पत्नी मानसिक रोगी है। इस दुख:द खबर पाकर इनके दामाद पूंजाराम गर्ग जोधपुर से आए और पुलिस को हत्या की रिपोर्ट पेश की, पुलिस ने नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

बीकानेर से नेता करनाराम गर्ग ने सरकार से शहीद दर्जा दिलाने की मांग की 

भारतीय सेना में गौरवमयी सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए वयोवृद्ध सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा की निर्मम हत्या की खबर पाकर गर्ग गुरु ब्राह्मण समाज सहित अन्य संगठनों ने आरोपियों कठोरतम दंड दिलाने की मांग की है। बीकानेर जिले के बज्जू उपखंड के बांगड़सर से दलित नेता करनाराम गर्ग ने स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र  मे सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा को शहीद का दर्जा दिलाने को की मांग करते हुए आर्थिक सहायता दिलाने को कहा गया है। इन्होंने मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक, जोधपुर संभागीय आयुक्त सहित पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन भेजकर न्याय करते हुए मांगे स्वीकार करने को कहा है। मांगे स्वीकार नहीं हुई तो गर्ग समाज अन्य संगठनों सहित आन्दोलन करेगा।

गर्ग समाज एवं आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष का सेतरावा दौरा 

भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा  हत्या काण्ड को लेकर आज गर्ग ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष,  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के  प्रदेशाध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सेतरावा पहुंचे। गर्ग नवजागरण संगठन जोधपुर के जिला महासचिव पदम गर्ग ने स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि गर्ग सीधे सूबेदार बाबुराम के घर पहुंच कर  परिजनों को शोक संत्वाना दी परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में पुर्ण रुप से निस्पक्ष न्याय दिलाने का पुरा भरोसा दिलाया, बालेसर वृताधिकारी राजुराम चोधरी को बुला कर पुरी कार्रवाई की जानकारी ली, गर्ग ने बताया की अशोक गहलोत साहब के गृह जिले में निरंतर दलितों की हत्या हो रही है सरकार इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है, सरकार से मांग करता हूं कि भूतपूर्व सुबेदार बाबुराम गर्ग को शहीद का दर्जा दिया जावे साथ ही एक करोड़ की आर्थिक सहायता परिवार को दी जावे, जल्द न्याय नहीं मिला तो, दलित समाज लाॅकडाउन तोड़कर आन्दोलन करने को मजबूर होगा इस मौके पर दलजीत गर्ग, चनणाराम, पुंजाराम गर्ग आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त गौरव सेनानी सूबेदार बाबूराम गर्ग सेठजतरावा की निर्मम हत्या 

 सेवानिवृत्त सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा हत्याकांड को सरकार गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को कठोरतम सजा दिलाकर पीड़ित पक्ष के साथ न्याय करते आर्थिक पैकेज के साथ नियमानुसार शहीद का दर्जा दिलावें। वयोवृद्ध रिटायर्ड सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा नें भारतीय सेना में साहसी सेवाएं दी है, उन्होंने भारत पाकिस्तान युध्द में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई व सेवा पदक प्राप्त किया था, ऐसे बहादुर भारतीय सेना के गौरव सेनानी की जिस नरभक्षी राक्षसों ने लूट की नियत से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की बहुत ही निर्मम हत्या हुई है। एक जाबांज योद्धा व देश रक्षक वयोवृद्ध अवस्था में इस तरह हत्या करना मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना है, अब तक सरकार ने इस विषय में दो शब्द भी नहीं बोला है। हालांकि यह घटना क्षेत्रीय विधायिका के पुश्तैनी मकान से मात्र पांच किलोमीटर परिधि में है, वर्तमान सरकार के दल की विधायिका ने दो मिनट समय निकालकर गौरव सेनानी को श्रध्दा सुमन तो दूर, शोक संतप्त पारिवारिक जनों को सांत्वना देने भी नहीं पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजपूत समुदाय के है। वाह! रे भगवान क्षत्रिय रक्षा करने वाला रहा है, जिस तरह एक भारत माता के सच्चे सपूत, और जाति से गर्ग  (गुरू ब्रह्मण) जो नींद मे सो रहा था उसपर इस कायरना धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करना बहुत ही निंदनीय है। इसके मेरी कलम भी नि:शब्द है, क्या शब्द दूं...! बहरहाल जो हुआ जो हो चुका है। अब आगे किसी साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए गर्ग ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज संगठन आगे आए, और स्वर्गीय फौजी साहब सूबेदार बाबूराम गर्ग सेतरावा हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, पारिवारिक जनों को न्याय दिलावें। 

जय हिंद! जय भारत!! वन्दे मातरम्!!! 
- ✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 'राज'
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment