कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी

 तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी( CATC ) ( KB-14 ) के.बी - चौदहवीं 



मैं  31 एकतीसवीं बंगाल बटालियन एनसीसी के कैडेट
रोशन कुमार झा किया हूं खुद से एक कविता का निर्माण ,
इसमें है 3 तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी ( CATC ) ( KB-14 ) के.बी - चौदहवीं
कैम्प में हुए कार्यक्रम के बखान !!
3 तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी
( CATC ) ( KB-14 ) के.बी - चौदहवीं कैम्प शिविर
मनाने के लिए सैनिक जैसे किये है रिषड़ा विद्यापीठ में वास ,
खुश नसीब हूं, हम सभी कैडेट्स जो कि हम सभी से
मिलने व देखने आये है ( Kol-B) कोल-बी ग्रुप कमांडर
सेना मेडल बिग्रेडियर महाशय शांतनु दास !!
हम सभी कैडेट्स ओपनिंग एड्रेस के दौरान पूजा पाठ
एकत्रा अनुशासन के साथ जाने जिन्दगी जीने की
इरादा और तौर तरीका ,
वह 3 तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के महाशय
कर्नल गोपेन्द्र सिंह पीयाम जी से सीखा !!
फिर क्या दिल और दिमाग़ पर लिखा ,
कहें मैं रोशन मैं तो जगा ही हूं कुछ बनना है,आप लोगों
भी कुछ बनने के लिए जगा कर दिखा !!
जैसे बढ़ते हैं रेल ,उसी तरह बढ़ाते रहो अपनी
कला और विचार ,
बार-बार प्रेरित करते रहे, हम सभी कैडेट्स के प्यारे
साहब ए.तरफदार !!
जम्मू से कन्याकुमारी , कोलकाता, दिल्ली, हिन्दुस्तान
के हर स्थान की अलग ही है कुछ खास सुगंध ,
अपने में हंसते मुस्कुराते रहते हैं साहब सूबेदार
मेजर प्रकाश चन्द्र !!
धन रहेगा ,भरा रहेगा जेब ,
एकत्रा अनुशासन के रास्ते पर चलने को संबोधित किये
(BHM) बी.एच.एम साहब देव !!
बड़े मस्त तरीकों से समझाये क्या होता प्वाइंट (टु टु )
.22 हथियार ,
वह समझाने वाले रहें पंजाब रेजिमेंट के
साहब सतीश कुमार !!
थोड़ा हंस भी लिया करो कहते रहे बार-बार ,
हम कैडेट्स हंसते गये , और हंसाते रहे साहब मुकेश कुमार !!
हम तो हंसे ही , पर हंस दिया दिल ,
वह हंसाने वाले साहब रहे पी.एस.गिर !!
श्री सत्य साईं सेवा ओरगनाइजेंशन हुगली डिसेटर मैनेजमेंट
आवरनेस प्रोग्राम से सीख लिए प्रकृति आपदा में भी जीना ,
इन संस्था को बुलाये  ए.एन.ओ (ANO) साहब कैप्टन
सुनिल कुमार सिंह किये सुपरमैन की तरह हरकत, इन्हें
क्या दूं दक्षिणा !!
कैम्प के दौरान बनें संतरी आया हम सभी
कैडेट्सो में बदलाव ,
तन-मन से साथ निभाये सारे पी.आ.स्टाफ (P.I.Stap )
और (ANO) ए.एन.ओ साहब सकेण्ड आफिसर
विकाश साव !!
साहब बी.एच.राव, और साहब राजीव जी किसी के
शिकायत किसी से न भला बुरा बोला ,
अपने में मस्त रहे क्षत्रश्राल के (ANO) ए.एन.ओ
साहब रहुमततुल्ला मौला !!
मस्त तरीकों से (Drill) ड्रिल करवाये सावधान विश्राम ,
साहब नागेन्द्र सिंह है उन महाशय का नाम !!
(Drill) ड्रिल कवायद करवाने के लिए किये एक से
एक हिट आईटिंग ,
वह करवाने वाले मस्तमौला साहब रहे और है साहब
जगवीर व रंजित सिंह !!
जो हमारे अंदर डर भय काल है ,
इसके समर्थक सबके प्यारे साहब संजय कुमार है !!
राज्य के राजन की तरह बुलंदी पर चलते गया आवाज ,
ले जाने में साथ निभाये साहब तिलक राज !!
कैम्प के दौरान तनु वक्ष स्थल से जब हुए बीमार ,
हंसते मुस्कुराते किये निर्मल जल से तभी उपचार !
बाँटे हम सभी कैडेट्सो में फूल की तरह खुशियां और प्यार ,
वह रहे आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (AMC) Army Medical
Corps के नौजवान साहब रवि कुमार !!
एस .डब्लु (SW) जे.डब्लु (JW) के साथ हमेशा रही खड़ी ,
राहुल, अरुण,शनि किसी ग्रह से न डरी !
अति सुन्दर व्यवहार की ए.एन.ओ (ANO) मैडम
आरती चौधरी !!
संस्कृति कार्यक्रम के दौरान हम सभी कैडेट्स बहुत खुश हूं
इस पल व आज ,
खूब सुन्दर व्यवहार किये एस.डब्लु (SW) जे.डब्लु (JW)
की सीनियर रानी व कैम्प सीनियर मनोहर व मीराज !!
खेलवाये मधु सर बैंडमिंटन किये फायरिंग, पिट्टी व्यायाम ,
कैम्प के दौरान खूब बढ़िया से खिलाये पीलाये
जसवीर व लकवीन्द्र साहब सुबह शाम !!
देखते रहे नेम प्लेट व पूछते रहे साहबों से नाम ,
(Drill) ड्रिल कवायद कक्षा क्लास के आलावा रचना रहा
कविता वह भी रहा मेरा एक काम !!
तब पाप तो लगेंगे ही कुछ साहबों के नाम छुटे है, और
लिए है इस कविता में गुरु जनों के डरते-डरते नाम,
हर रास्ते खुल जाते जब होते गुरु के कृपा तो उन चरणों में
हम करते हैं सादर प्रणाम !
हम सब एक हैं ! एक ही यीशु, एक ही खुदा, और एक
ही है गुरु गोविंद पिता राम ,
चलो अब करते हैं ये कविता 3 तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी (CATC) (KB-14) के.बी-
चौदहवीं कैम्प पर लिखी हुई टुकबंदी कविता तमाम !!

® रोशन कुमार झा
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी (

No comments:

Post a Comment