कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

मजदूर काव्य संग्रह हेतु रचनाएँ आमंत्रित हैं Mazdoor kavy sngrah hetu Rachnayen Amantrit

                     सूचना 

राजू कुमार चौहान के सम्पादन में मजदूरों पर आधारित एक ई-पुस्तक का साझा काव्य संग्रह निकाला जा रहा हैं आप निचे लिखे नियमावली के अनुसार रचनाएँ भेज सकते हैं।
नॉट:-  
■ साहित्यकार को अपना परिचय और साथ मे एक तस्वीर भेजना आवश्यक हैं
■ मजदूरों पर आधारित कोई भी दो कविताएं (रचनाएँ) भेजें।
■ रचना में रचना का शीर्षक और रचनाकार का नाम स्पष्ट लिखा होना चाहिए।
■ इस संकलन में केवल 20 कवि कवयित्री शामिल होंगे।
■ रचना का चुनाव पहले आओ और पहले स्थान पाओ के आधार पर रचना में व्यक्त भाव के मद्देनजर होगा।
■ आप अपनी रचना ईमेल में टाईप की हुई अथवा वर्ड फाइल में भेज सकते हैं। ई- मेल में मजदूर काव्य संग्रह हेतु जरूर लिखकर भेजे।
■आप हमें हमारे ईमेल (kalamlivepatrika@gmail.com)के माध्यम से रचनाएँ  भेज सकते हैं। (नॉट:- केवल विशेष व्यक्ति जो ईमेल का उपयोग नहीं जानते हैं वो 8802208876 व्हाट्सएप कर सकते हैं।)
■ इस ई-पुस्तक को आपके सम्मुख 30मई से 10जून के बीच प्रस्तुत किया जायेगा
■ रचना भेजने की अंतिम तिथि 25 मई हैं। इसके बाद प्राप्त किसी भी रचना पर विचार नहीं किया जायेगा।
■ यह बिल्कुल निशुल्क हैं।

5 comments:

  1. आदरणीय बहुत बहुत आभार आपका ।

    ReplyDelete
  2. Sir abhi tk e patrika प्रकाशित nhu hui h qa

    ReplyDelete
  3. Sir abhi tk e patrika प्रकाशित nhu hui h qa

    ReplyDelete