कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना वॉरियर्स के रूप मे कर्तव्य निभा रहे उण्डू से दोनों भाई

कोरोना वॉरियर्स के रूप मे कर्तव्य निभा रहे उण्डू से दोनों भाई



आज विश्वव्यापी कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण प्रभाव के कारण भारत देश के सभी नागरिक देशव्यापी लाॅकडाऊन की पालना कर रहें। इस कोरोना वायरस महामारी के अधिक फैलाव की रोकथाम हेतु व नागरिकों को इस संक्रमण से बचाव हेतु इस वैश्विक कोरोना महामारी कोविड- 19 में कोरोना वॉरियर्स के रूप में यह वीर जंग लड़ रहे है। यह अपने गांव शहर को छोड़कर नागरिकों की सेवा में अपनी मुस्तैदी के साथ सेवाएं दे रहे है। स्वतंत्र लेखक, रचनाकार सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही कुछ उदाहरण देखनें को मिल रहा है राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के राजबेरा स्थित ग्राम नया उण्डू निवासी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रूपाराम चौधरी के दोनों पुत्र कोरोना वॉरियर्स के रूप मे सेवा दे रहे हैं। स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ने बताया कि जिले के गिड़ा उपखंड क्षेत्र के रतेऊ में ग्राम प्रभारी के रूप में वरिष्ठ अध्यापक खूमाराम चौधरी अपनी बेखुबी सेवा दे रहे हैं। वहीं इनके सगे भाई राजस्थान में कोरोना महामारी से संक्रमित दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर के रेड जाॅन स्थित एमडीएम अस्पताल में बतौर शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. शिवजीराम चौधरी अपनी निरंतर अठारह घंटे सेवा दे रहे है। व. अध्यापक खूमाराम चौधरी ने सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि हम दोनों सगे भाई कोरोना जंग में वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देकर अपने आपको गौरवान्वित  महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि मेरे छोटे भाई डॉ. शिवजी राम शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप मे जोधपुर में मुस्तेदी से ड्यूटी में लगे हुवे है, दिन में अठारह घंटे ड्यूटी करते हुए लोगो का ईलाज कर रहे है। नया उण्डू स्थित घर पर अपने चौदह माह के बच्चे से एक बार भी मुश्किल से बात हो पाती है। अध्यापक खूमाराम चौधरी ने सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि मैं स्वयं ग्राम प्रभारी के रूप में रतेऊ गांव में बाहरी राज्य से आये लोगों को होम आईलोसन के साथ गाँव के बाजार में लोगो को सामाजिक दूरी का महत्व आदि समझाने के साथ स्कूल के पौधों ओर बगीचे को पानी भी सुबह शाम देता हूं। मैंने रोवर लीडर के नाते परिंडे भी लगवाए। उन्होंने गर्ग को बताया कि हम सभी कोरोना वीर यह जंग लड़ कर देश को कोरोना महामारी से मुक्त करेंगे।


- ✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू '
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
प्रदेशाध्यक्ष - अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान 
निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

1 comment:

  1. बहुत खूब लिखा सूबेदार साहब

    ReplyDelete