कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना वायरस के बाद कि दुनियां corona vayaras ke baad ki duniya

कोरोना वायरस के बाद कि दुनियां


कैसी होगी हमारी दुनियां ? तूफ़ां गुजर जाने के बाद
कैसा होगा वक्त हमारा कोरोना गुजर जाने के बाद
क्या कुछ सबक सीखेंगे हम या
फिर वही होगा सब भूल जाने के बाद
कैसी होगी हमारी दुनियां..............?

पंगु बन हम बैठे रहे, विलासिता के संसाधनों से
हम लीन रहे अपनी मस्ती में, विलासिता के अविष्कारों में
हम खड़े रहे कतारों में दिखावे के सम्मानों में
हम अड़े रहे दिखावे, ढोंग और आडम्बरों में
एक अदने से न दिखने वाले वायरस ने
दिखा गया वो मंजर इन आँखों से
केसी होगी हमारी दुनियां................?

औकात कितनी है हे मनुज तेरी
भूल गया तू अपनी सब दादागिरी
घर मे बैठ और रख अपनों से दूरी
घर ही बस अब तेरा ठिकाना है
नासमझी में मत रखना, कदम कभी देहरी से बाहर
यह नादानी तेरी होगी, सबकी लुटिया जाएगी डूब
फिर पछतावे होगा क्या जब दुनियां जाएगी डूब
कैसी होगी हमारी दुनियां....................?

वक्त वक्त की बात है वक्त किसी का सगा नही
जो वक्त पर वक्त को न साध सका, वक्त में साध लिया उसी को,
बड़े बड़े तीसमारखाँ जिनकी दुनियां में तूती बोलती है
लाचार खड़े है वक्त की धारा में सम्भल नही पाते है
पहचान ले वक्त को अभी भी वक्त है
कैसी होगी हमारी दुनियां वक्त के गुजर जाने के बाद।
प्रकाश पी. मोबारसा,
प्रबोधक राउप्रावि.  नारलाई, 
ब्लॉक देसूरी, जिला पाली राज.

3 comments:

  1. हार्दिक आभार।।
    शुभकमनाएं

    ReplyDelete
  2. बहुत-बहुत आभार

    ReplyDelete