कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

गुरु जी के शादी सालगिरह Guru ji ki saalgirah

गुरु जी के शादी सालगिरह


यह लघुकथा, यह कोई कहानी नहीं, और नहीं बात पुरानी, आज की है,आज रात की है , क्योंकि आज डॉ राहुल मनहर गुरु जी के शादी की प्रथम साल रहा , कैसे न मनाते , मन चाहता भी नहीं तब पर भी मनाते , और मनाये, अब बोलियेंगा कैसे मनाएं रातों-रात, अभी तो कोरोना के कारण लॉकडाउन है, जी हां, लॉकडाउन है, दूरी बनाते हुए हम सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने गुरु जी के शादी सालगिरह मनाएं,
कहां तो मन से, वे हमारे सद्गुरु है ,और सच्चे गुरु के बारे में कबीरदास जी ने सही कहें हैं :-

" ग्यान प्रकासा गुरु मिला, सों जिनि बीसरिं जाइ ।
जब गोविंद कृपा करी, तब गुर मिलिया आई ।।

तो कैसे गुरु जी के शादी की प्रथम वर्षगांठ मनाना भूलते,
तो हम सभी वॉट्सएप ग्रुप पर गुरु जी के शादी की सालगिरह मनाएं, शुरूआत ,हसन जी किये ठीक आज रात बारह बजे, और शिवशंकर,नंदनी, मीनाक्षी, आदित्य रंजन, सभी
साढ़े बारह बजे के आसपास तक मना भी लिए
फिर सुबह में गुरु जी के शादी के प्रथम वर्षगांठ मनाना
मिंटू भईया जी शुभारंभ किये, फिर सोनू जी, उसके बाद
हम रोशन , विजय, पूजा, रमेश , राकेश, अमित कहो तो
सभी रामकृष्ण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के
स्वंयसेवको ने तन-मन से गुरु जी के शादी की प्रथम वर्षगांठ मनाएं, ईश्वर,खुदा, मसीहा से यही प्रार्थना करूंगा कि हमेशा
गुरु जी के जोड़ी बना रहे !

                 
® रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 

1 comment: