कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

मां हम मनाएं न तुम्हारी दिवस Mother day hum nhi manayenge

मां हम मनाएं न तुम्हारी दिवस


मां व्यर्थ है दुनिया तेरे बिना ,
एक दिन का पर्व दिखाने के लिए हम नहीं मनाएं
तू तो रखी हमें पेट में नौ महीना ।

उसी नौ महीने से देखें और देख रहे हैं संसार ,
तू न होती , तो कैसे होता मेरा रक्त संचार ।
तुझे क्या दूं तोफा, और क्या दूं उपहार ,
समझ के बाहर है , मां तुम्हारी प्यार ।।

क्षमा करना मां, हम मनाएं न तुम्हारी त्यौहार ,
कौन हम तेरा ज्येष्ठ पुत्र रोशन कुमार ।
तुम्ही तो बनाई हमें होशियार ,
क्या दूं तुझे , देने के लिए जो सोचता हूं, वह
व्यर्थ है मेरी सवाल ।‌।

बस प्रस्तुत किया हूं , मां तुम पर दो विचार ,
सुखमय बीता है , और सुखमय ही बीतेगी 
मां तुम्हारी वज़ह से हमारी भविष्य काल ‌।
हर इच्छा पूरा की , अगल-बगल से लेकर उधार ,
तब बताओ ऐ दुनिया कब और कहां मिलता ,
 मां के अलावा मां की प्यार ।।

®  रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता

No comments:

Post a Comment