कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

श्री आई माँ मित्र मण्डली भियाड़ करेगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान "

श्री आई माँ मित्र मण्डली भियाड़ करेगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान "

कैलाश गर्ग रातड़ी की रिपोर्ट :- 

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एक तरफ जहाँ चारों और भय का माहौल हैं । वहीं दूसरी और कोरोना से आम जनता की सुरक्षा के लिये दीवार के रूप मे मौजूद कोरोना कर्मवीर कोरोना से जंग हेतु मैदान में डटे हुए हैं । ये कर्मवीर इस समय ईश्वर के दूत के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं । इस जनसेवा से जनता का मनोबल भी बढ़ा हैं । इस समय जहाँ हर कोई अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहता हैं, वहीं ये कोरोना कर्मवीर अपनी जान की परवाह किये बगैर परिवार से दूर रहकर जनसेवा में दिन- रात कर्तव्यपथ पर अपना फर्ज निभा रहे हैं । ऐसी विकट परिस्थिति में आमजन की सेवा कर रहे सरकारी एवं निजी कार्मिकों, समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओ का आई माँ मित्र मंडली भियाड़ द्वारा बहुमान किया जायेगा । आयोजक आई माँ मित्र मंडली के सदस्य अनिल जांगिड़ ने बताया कि इसमें भियाड़ ग्राम पंचायत के उन सभी कार्मिकों का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने कोरोना कर्मवीर के रूप में अपनी सेवायें दी हैं । कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क एवं सेनेटाइज का पूरा ध्यान रखा जायेगा । कार्यक्रम में करीब 100 लोगों को सम्मानित किया जायेगा ।
आयोजन समिति के सदस्य खोजू राम गर्ग रातड़ी ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम पंचायत भीयाड के कोरोना योद्धा, कर्मवीर सम्मान शुक्रवार को प्रातः 10:30 पर  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीयाड (बाड़मेर) में रखा गया है। जिसमे चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, बैंक विभाग, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्राम पंचायत के कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । 

इनका किया जायेगा सम्मान :-

डॉ. अमृत लाल बालवां, डॉ. आदाराम दर्जी, डॉ. भूपत खान, भूरा राम गूजर, कानाराम सिरवी, नखतमल परिहार, अचल दान चारण, मूलाराम चौधरी, शीला देवी, आईदान राम देवपाल, उगम देवी, छोटी देवी, गेमराराम परिहार, मुकना राम परिहार, संतोष कुमार, चैनाराम गोदारा, ओमाराम, तेजाराम चौधरी, चनण सिंह, नरेश कुमार, पदमाराम, सुनीता यादव, चेनाराम मईया, किशनसिंह, जितेंद्र गुर्जर, सुरेन्द्र खत्री, सांवल सिंह, दल्लाराम मूंढ, सोनाराम, रेखाराम, देवाराम, जोगाराम सारण, घेवरदान, लोकेश कुमावत, दीपक शर्मा, मोहित कच्छवाहा, दीपराज मीणा, मोहन लाल, राकेश परिहार, राकेश कुमार मीणा, लच्छाराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, भंवरलाल चौधरी, लीला राम, बाबूलाल मूंढ, गजाराम प्रजापत, आसूराम, तनेराव सिंह, कुलदीप सहारण, माखण लाल मीणा, भूराराम ,खेमाराम, मुरारीलाल, प्रमोद मीणा, खेता राम, भंवरी चौधरी, शारदा रौत, ठाकराराम, दीपक पलवार, गौतम सिंह, मूलराज सिंह, खेताराम, बादली देवी, तारों देवी, रामनिवास, हरिशंकर, ढेली देवी, विमला देवी, शान्ति चौधरी, शान्ति बाई, अनिता ,नीलम शर्मा, संगीता, राजेश्वरी, नारायण राम सोलंकी, खरमाराम बोड़ाना, रमेश बांगड़वा, प्रेम परिहार, दिलीप सैन, भुरदान रतनू, मधू शर्मा, मोतीसिंह, भाखर सिंह एवं अन्य ।

ये है आयोजक मंडली :- अनिल जांगिड़ ,दिनेश जांगिड़, नरेश व्यास, खोजूराम गर्ग, धर्माराम ईशराम, राजेन्द्र सिंह


No comments:

Post a Comment