कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बड़ा ही महत्व हैं Bada hi mahatv h

बड़ा ही महत्व हैं


सरकार में मंत्री का, दरबार में संतरी का, पंचांग में जंतरी का, बड़ा ही महत्व है।

रिश्तो में माई का, स्त्रियों में दाई का, जातियों में नाई का, बड़ा ही महत्व है।

ताले में चाबी का, अंगों में नाभी का, फागुन में भाभी का, बड़ा ही महत्व है।                  ।।1।।


गली में नाली का, बाग में माली का, ससुराल में साली का, बड़ा ही महत्व है।

फलों में अंगूर का, वानरों में लंगूर का, चूल्हों में तंदूर का, बड़ा ही महत्व है।

नदी में पानी का, ननिहाल में नानी का, मूरखों में ज्ञानी, का बड़ा ही महत्व है।                     ।।2।।


अंधों में काने का, फिल्मों में गाने का, रणभूमि में बाने का, बड़ा ही महत्व है।

माला में हार का, ऋतु में बहार का, भाइयों में प्यार का, बड़ा ही महत्व है।

छत पर मुंगेर का, कायरों में दिलेर का, जंगल में शेर का, बड़ा ही महत्व है।                   ।।3।।


जीवन में पढ़ाई का, बीमारी में दवाई का, शादी में मिठाई का, बड़ा ही महत्व है।

प्यासे के लिए पानी का, निर्धन के लिए दानी का, सबके लिए जवानी का, बड़ा ही महत्व है।

सावन में मोर का, बिरज में चितचोर का, भक्तन में भोर का, बड़ा ही महत्व है।      ।।4।।

कांति प्रसाद सैनी 
जनूथर (डीग) भरतपुर

No comments:

Post a Comment