कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बनो तो कोरोना Bano To Corona

बनो तो कोरोना

जरूरी था तुम्हारा होना ,
बहुत कुछ सीखा दिया हम रोशन,
मानव जाति को तू कोरोना !
चिल्ला रहें हैं कोरोना,

 सब तुम पर कि तुम दुनिया छोड़ो ना ,
विज्ञान तो हार ही गये , 

लोग रचनाकारों से कहते हैं, कि
तुम अपनी रचना से कोरोना को जाने के लिए बोलो ना !

बोला हूं हम सभी रचनाकार ,
कि छोड़ दो तुम ये संसार !
पर कोरोना जानें को है न तैयार !
कैसे जाएं कोरोना वियोगी है
शायद इसे मिला है न प्रिय की प्यार !!

अपनी प्रिय के वियोग में जग को कर दिए हैं तबाह ,
खोजों इनकी प्रियतम और करवा दो इनकी विवाह !
तब कोरोना जाने के लिए पकड़ेगें राह ,
बहुत कुछ सीखें बनना है तो कोरोना बनो जो दुनिया दिये हिला , 

वाह कोरोना वाह !!

® रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 

No comments:

Post a Comment