कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पति-पत्नी दोनों निभा रहे है कोरोना कर्मवीर की भूमिका

पति-पत्नी दोनों निभा रहे है कोरोना कर्मवीर की भूमिका


कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की इस विकट घड़ी में सरकारी अधिकार व कर्मचारी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं।बायतू भीमजी स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम चन्दन कौर व उनके पति मोतीगिरी पुलिस कांस्टेबल दोनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।एएनएम चन्दन कौर ने बताया कि वह 24 मार्च से लगातार क्षेत्र में मुस्तैदी से कार्य कर रही है इस महामारी में लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।वे घर घर सर्वे,बाहर से आये व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाइन करने,लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के कार्य मे लगी हुई है।इस दौरान जोखिम भरे कार्य मे स्वयं को संक्रमित होने से बचाकर रखना भी जरूरी है साथ ही घर आने पर बच्चों से भी दूरी बनाकर रखनी पड़ती है।इस तेज गर्मी के बावजूद भी वह पूरी मुस्तैदी से फील्ड में कार्य कर रही है साथ ही उन्होंने बताया कि एक दिन वे कोरोना से जंग जीतने में जरूर कामयाब होगी।इनके पति मोतीगिरी पुलिस कांस्टेबल के रूप में पुलिस लाइन में कार्यरत है व दिन-रात लगातार कोरोना से बचाव में ड्यूटी पर तैनात है।कांस्टेबल मोतीगिरी बताते हैं कि आमजन को कोरोना से सतर्क करना ही हमारा दायित्व है कोरोना से जंग जीतकर ही वे चैन से बैठेंगे ।

मूलाराम माचरा बायतू बाड़मेर

2 comments: