कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

वृद्धाश्रम की परिवेदना vriddhavastha ki parivedna

वृद्धाश्रम की परिवेदना


आरती की जय संतान लला की ,
कष्ट देलन बूढ़ापा कला की ,

जिसके बल से बेटा अफसर बन जावे ,
वही बेटा बूढ़ापा में बाप के निकट न आवे ।

सजनी दूत पुत्र पास जब से आई ,
पतन के तब से विचार लगाई ।।

कहे मां-बाप को वृद्धाश्रम पटाये ,
न तो हम बीबी रह न पाएं ।

यह कैसा नियम है भाई ,
देखे भी न मां बाप को, जब से महारानी आई ।

माता-पिता को वृद्धाश्रम में डाले ,
और कहते बेटा अब वापस आ गए खुशी हमारे ।

बैठी हार,  पर कभी न पिता कम हारे ,
पर आज बेटा मान रहे हैं स्त्री के इशारे ।

आएं पूजा वसूल कर पूरा किये इच्छा हमारे ,
कहें ये सब सम्पत्ति है तुम्हारे ।

श्रवण कुमार माता-पिता की सेवा में प्राण उतारे ,
कहें माता-पिता जय जय जय श्रवण प्रिय बेटा हमारे ।

जो संतान माता-पिता को वृद्धाश्रम न पटावे ,
कहें रोशन एक दिन वही बेटा श्रवण कुमार कहलावे ।

✍️ रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता

No comments:

Post a Comment