कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में सेवाएं दे रहे हैं बेनीवाल दम्पति mahamari me Corona variyars ki bhumika

कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में सेवाएं दे रहे हैं बेनीवाल दम्पति"

         कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अनेकों कोरोना वॉरियर्स इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं । कोरोना कर्मवीर के रूप में एक दम्पति जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गाँव कुर्जा निवासी हनुमान बेनीवाल एवं उनकी पत्नी पारु सियाग, जो राजस्थान पुलिस में कॉनिस्टेबल के रूप में नियुक्त हैं ।  दोनों की कोरोना के मध्यनजर हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी लगी हुई हैं । राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाले जिले जयपुर में हनुमान बेनीवाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,वहीं  पारु सियाग जैसलमेर के हॉटस्पॉट पोकरण थाना में अपनी सेवाएं दे रही हैं । इनके एक तीन साल की बिटिया दिव्या हैं जो अपने ननिहाल में नाना-नानी के पास है । पारु सियाग कहती है कि उनके लिये परिवार से पहले देश सेवा है । अपनी बिटिया की याद तो बहुत आती हैं, मगर मन बहलाने के लिए वीडियो कॉल से बात कर लेती हूँ । इसी तरह हनुमान बेनीवाल ने बताया कि वो दिनभर ड्यूटी में रहने के बाद शेष समय में अपने सगे संबंधियों को दूरभाष द्वारा कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी देते है तथा स्वाध्याय भी करते हैं । बेनीवाल प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं । उनका राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रारम्भिक परीक्षा में एक बार चयन हो रखा है, तथा अभी भी मुख्य परीक्षा दी हुई है जिसके परिणाम का बेसब्री से इंतजार है । इस बार उनके आत्मविश्वास को देखकर साक्षात्कार में चयन होने की पूरी उम्मीद हैं । हालाँकि कोरोना की वजह से उनकी पढाई पर भी जरूर असर पड़ा है । हनुमान 30 अप्रेल 2008 से एवं पारु सियाग 15 दिसम्बर 2015 से राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं । वर्तमान में इन दोनों के पदस्थापन जगहों में 450 किलोमीटर का फासला हैं, वहीं घर से करीब 550 किलोमीटर दूर रहकर अपनी ड्यूटी का फर्ज अदा कर रहे हैं ।
साभार
कैलाश गर्ग रातड़ी
जिला बाड़मेर राजस्थान 

2 comments: