कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

ये दौर भी गुजर जाएगा ye daur bhi gujar jaayega

ये दौर भी गुजर जाएगा 
महामारी से क्लांत भुव की
बिलखती सी इन आवाज़ों के बीच
अचेतन सी पड़ी इन गलियों में
मस्ती का स्वर भी गुनगुनाएगा ।
ये दौर भी गुजर जाएगा ।।
पाषाण से हृदयों  को लेकर 
पग पग पर कंटकों का सामना कर
लेकर कुटुंब की थाती को 
मजदूर भी घर पहुंच जाएगा ।
ये दौर भी गुजर जाएगा ।। 
दूरियों को दवा बनाकर
अभिवादन का तरीका बदल
आनन को दुकुल से ढककर
फिर से भारत मुस्कुराएगा ।
ये दौर भी गुजर जाएगा ।।
पटरियों का सूनापन,सड़कों की चुप्पी
दूर जो हुई स्नेह की झप्पी
बाजार में सौदे की अफरातफरी
कर्फ्यू भी किसी दिन हट जाएगा ।
ये दौर भी गुजर जाएगा ।।
फिर से मिलन जुलन होगा
चहलकदमी का आलम होगा
खुशियों का पैग़ाम होगा
कोरोना खुद इतिहास बन जाएगा ।
ये दौर भी गुजर जाएगा ।।

अंजू अग्रवाल ( खेरली ,अलवर ) 
शिक्षिका व कवयित्री 

No comments:

Post a Comment