कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Happy new year Essay (नववर्ष पर निबंध)

                 नया वर्ष 2022 

 Happy new year Essay  (नववर्ष पर निबंध)

देखो नया साल आया, खुशियां की सौगात लाया।
नयी उमंगे नयी रोशनी, जीने की नयी राह लाया।।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत मानी जाती है, क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 31 दिसंबर को साल का अंत होता और 1 जनवरी से नए वर्ष की शुरुआत होती है। इसीलिए 1 जनवरी को नए वर्ष के रूप में पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में पर्व की तरह मनाया जाता है।

 नया साल नए सपने, नए लक्ष्य और नए उम्मीद लेकर आता है, इसलिए सभी लोग खुशी से इसका स्वागत करते है। लोगों का माना है कि साल का पहला दिन उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल खुशियों से भरा रहेगा।

 नए वर्ष का स्वागत करने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से कई स्थानों पर अलग-अलग समूहों में इकट्ठा होते है और डीजे बजाते है। सभी लोग अगल अगल तरीके से नए वर्ष का जश्न मनाते हैं। नए वर्ष के स्वागत में रात 12 बजते ही सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।कुछ लोग केक भी काटते है। नए साल के पहले दिन लोग मंदिर और मस्जिद जाते है। भगवान से साल के पहले दिन अपने भविष्य के लिए दुआ करते है और खुशियां मानते है। 


नया साल एक नई शुरुआत को लेकर आता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, गलत सही सभी को भुलाकर आगे बढ़ने सोचते है। भगवान से दुआ करते है कि नया साल खुशियों से भरा हो। लोग पिछले वर्ष से सीख लेते हैं और एक नई उम्मीद के साथ आगे के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते है।


No comments:

Post a Comment