कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Kashi Vishwanath Corridor Pm Narendra Modi काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रधानमंत्री मोदी

 Kashi Vishwanath Corridor Pm Narendra Modi (काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रधानमंत्री मोदी)

Kashi vishvanath mandir

Kashi Vishwanath mandir (काशी विश्वनाथ मंदिर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। Narendra Modi जी ने यहां पहुंचकर सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया।

 कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ पीएम ( Narendra Modi ) मोदी ने कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनका बीजेपी के पदाधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद है।. पीएम के आगमन के कई दिनों पहले से शहर को साफ-सुथरा करके सजाया गया।


काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट  है. सन 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था. उसके लगभग 352 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पुनरुद्धार के लिए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। लगभग 2 साल 8 महीने में इस ड्रीम प्रोजेक्ट का 95% कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्तमान समय में इस कॉरिडोर में 2600 मजदूर और 300 इंजीनियर लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं।

काशी विश्नाथ कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पीएम ने कहा कि 'मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं। pm modi मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर। मैं यह तीनों संकल्प आपसे भारत के लिए निरंतर विकास के चाहता हूँ। गुलामी के लंबे कालखंड ने हम भारतीयों का आत्मविश्वास ऐसा तोड़ा कि हम अपने ही सृजन पर विश्वास खो बैठे है। आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से, मैं हर देशवासी का आह्वान करता हूं- पूरे आत्मविश्वास से सृजन करिए,  Innovate  करिए, Innovative तरीके से करिए।


No comments:

Post a Comment