कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

रीतिकाल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न कौन कौन हैं

रीतिकाल से समन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न 

Ritikali se sambndhi mahtvpurn prashn

प्रश्न -  रीतिकालीन कवियों को कितने श्रेणियों में विभाजित किया गया है? उत्तर -  तीन ।

प्रश्न - रीति काव्य का प्रमुख विषय क्या है?

 उत्तर - श्रृंगार ।

प्रश्न - रीति सिद्ध कवि किसे कहा गया है?

 उत्तर - जिन कवियों ने कोई लक्षण ग्रंथ नहीं लिखा किंतु अपने काव्य में रीति परंपरा का अनुसरण पूरी तरह से किया है ।

प्रश्न - रीति काव्य को गुंडेपन और शोहदेपन की हरकत किसने कहा ?

उत्तर मार्कंडेय बाजपेई।

प्रश्न - रसिक प्रिया किसकी रचना है ?

उत्तर  - केशवदास ।

प्रश्न - काव्यप्रकाश किसने लिखा?

 उत्तर - आचार्य चिंतामणि।

 प्रश्न - ललित लैला किसकी रचना है ?

उत्तर- मतिराम ।

 प्रश्न- भूषण कवि की उपाधि है। यह उपाधि किसने दी?

उत्तर सोलंकी नरेश रूद्र ने।

 प्रश्न-  शिवराज भूषण में कितने अलंकारों का उल्लेख मिलता है ?

उत्तर-  105

प्रश्न - रस पियूष निधि के रचनाकार कौन है?

 उत्तर - सोमनाथ

 प्रश्न - हिंदी में सर्वाधिक विस्तृत विवेचन ग्रंथ कौन सा है ?

उत्तर - छंदोर्णव पिंगल  ।

 प्रश्न - हिंदी नवरत्न के रचनाकार कौन है ?

उत्तर-  मिश्र बंधु।

 प्रश्न - किस कवि ने भक्ति श्रृंगार और वीर तीनों विषयों पर अधिकार पूर्वक लिखा?

 उत्तर-  पद्माकर।

 प्रश्न-  बूंदी नरेश भाव सिंह के दरबारी कवि कौन थे ?

उत्तर - मतिराम ।

 प्रश्न- मतिराम की भाषा कैसी है?

 उत्तर -साहित्यिक ब्रजभाषा ।

 प्रश्न- अंग दर्पण के रचनाकार बताओ ।

 उत्तर - रसलीन।

 प्रश्न- '  रस का साक्षात अवतार  किसे कहा गया है?

 उत्तर- घनानंद ।

 प्रश्न -इश्क लता किसकी रचना है?

 उत्तर -घनानंद।

 प्रश्न-  उज्जवल नीलमणि का विषय वस्तु क्या है ?

उत्तर - श्रृंगार।

Ritikal ritikalin

No comments:

Post a Comment