हिंदी भाषा एवं बोलियाँ
हिंदी भाषा की कुल 18 बोलियां हैं और इन बोलियों को पांच उपवर्गों में विभाजित किया गया हैं।1) पश्चिमी हिंदी
2) पूर्वी हिंदी
3) राजस्थानी हिंदी
4) पहाड़ी हिंदी
5) बिहारी हिंदी
पश्चिमी हिंदी की बोलियां :- पांच ( 5 )
1) खड़ी बोली या कौरवी
2) ब्रजभाषा,
3) हरियाणी
4) बुंदेली और
5) कन्नौजी ।
पूर्व हिंदी की बोलियां :- तीन ( 3 )
1) अवधी
2) बघेली और
3) छत्तीसगढ़ी ।
राजस्थानी हिंदी की बोलियां हैं :- चार ( 4 )
1) मारवाड़ी
2) जयपुरी
3) मेवाती
4) मालवी ।
पहाड़ी हिन्दी की बोलियां :- दो ( 2 )
1) पश्चिमी पहाड़ी ( कुमाऊंनी )
2) मध्यवर्ती पहाड़ी ( गढ़वाली)
बिहारी में हिन्दी की बोलियां :- तीन ( 3 )
1) मगही
2) भोजपुरी
3) मैथिली ।
हिंदी भाषा के मुख्य बातें
1) भाषा के लिए हिंदी शब्द का प्राचीनतम प्रयोग कहां शरफुद्दीन के जफरनामा में मिलता है।
2) हिंदी का वास्तिव आरंभ 1000ई से माना जाता है।
3) हिंदी क्षेत्र की बोलियों में सबसे ज्यादा भोजपुरी बोली बोली जाती हैं।
No comments:
Post a Comment