शीर्षक - शिक्षा मेरा अधिकार
आज तो बहुत जरूरी है
खोलना शिक्षा का द्वार
विकसे संत सरोज सब
शिक्षा है मेरा अधिकार
होता न सीख से कभी कोई भक्षक
शिक्षा से बनते है सब महान
बनते इससे अफसर शिक्षक
समाज देता है इनको सम्मान
अधिकारों से ज्ञान कराती
कर्तव्य तक ले जाती है
अज्ञानी को ज्ञान देकर
आलोक बिखेर वो भाती है
बुद्धिहीन को बुद्धि देकर
करती सबका उपकार
शिक्षा है कल्याण मार्ग का
शिक्षा है मेरा अधिकार
बढ़ेंगे आगे जब करेंगे पढ़ाई
इसके शिवा कुछ काम न आई
यही तो असली धन है भाई
चलो आज सब हम करें पढ़ाई
शिक्षा है एक रोशनदान
करता न इसका कोई अपमान
ऊंची शोहरत और मान सम्मान
शिक्षित भारत देश महान
दुर्गम को जो सरल बना दे
पत्थर को भी द्रव्य बना दे
सफलता समृद्धि घर में ला दे
शिक्षा सबका अधिकार बना दे
जली जहां चिंगारी शिक्षा की
होगी न कभी उसकी हार
आगे बढ़ेगा समाज वह
जहां शिक्षा का है अधिकार
खेमसिंह चौहान *स्वर्ण
जोधपुर, राजस्थान
धन्यवाद जी
ReplyDeleteBhai 👌👍❤❤❤
ReplyDelete