कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

लॉक डाउन को बोझ न समझें, करें समय का सदुपयोग Lockdown me kaise kare samay ka sadupyog

लॉक डाउन को बोझ न समझें, करें समय का सदुपयोग


आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व कोरोना नामक जिस भयंकर महामारी से जूझ रहा है उसका महत्वपूर्ण कारण प्रकृति से छेड़छाड़ है। हम किसी न किसी रूप में उसका दोहन करते आये हैं, यही कारण है कि आज वो दुनिया के लिए कोरोना के रूप में एक सबक लेके आयी है.. परन्तु लोग अब भी कोरोना को रोकने के लिये हमारी सरकार व प्रशासन द्वारा जनहित में लगाए लॉक डाउन का पालन पूर्ण रूप से नहीं कर रहे है। लॉक डाउन को बौझा व आफत समझ रहें हैं, अगर ऐसा ही रहा तो इस धरा का इस धरा पर धरा का धरा रह जाएगा, भयंकर विध्वंस हो जाएगा, इसलिए ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण विकट समय में देश में लॉक डाउन का प्रत्येक नागरिक द्वारा पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चितता कर घर बैठे समय का सदुपयोग करने के लिए अनुपयोगी सामान व कबाड़ से जुगाड़ बनाकर घरों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने व चुग्गा घर बनाने, पशुओं के लिए पानी-चारे की व्यवस्था, घर में ई लर्निंग करने, खाली समय में लेखन कार्य, चित्रकारी, पुस्तकें पढ़ने, टीवी देखने के साथ-साथ हम समस्त मानव समाज को इस विकट घड़ी में अपना ध्यान रखने, सुरक्षित रहने, सतर्क रहने, सावधान रहने, घर में रहने व जीव दया इत्यादि बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखने की अहम आवश्यकता व नितान्त ज़रूरत है। अपने आप को व्यस्त व मस्त रखें। आम नागरिकों को जागरूक करने वाले संदेशों का स्वयं पालना सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों एवं समूहों को प्रेषित कर इस भयंकर वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना को भगाना है, इसलिए प्रत्येक देशवासी को जागरूक व सजग होना पड़ेगा। समस्त सरकारी व प्रशासनिक निर्देशों का पालन ज़रूर करना होगा। 

 Stay Home, Stay Safe
*रहीमन वहाँ न जाईये जहां जमे हो लोग, ना जाने किस रुप में लगे कोरोना रोग..* को यथार्थ रूप देना है।

रचनाकार

शैताना राम बिश्नोई
वरिष्ठ अध्यापक
राउमावि देवानिया, जोधपुर

2 comments: