साहित्यकारों के पत्रों का संकलन
NET-JRF में उपयोगी
════════════════📚1992 ई. मित्र-संवाद (सं. अशोक त्रिपाठी, डॉ. शर्मा और केदारनाथ अग्रवाल के बीच)
📚1993 ई. संवाद अनायास (सं. गोविंद मिश्र, श्री मिश्र एवं वल्लभ सिद्धार्थ के बीच लिखे गए पत्र)
📚1995 ई. राकेश और परिवेश : पत्रों में (सं. जयदेव तनेजा, मोहन राकेश के पत्र)
📚1996 ई. आपस की बातें (सं. डॉ. रामविलास शर्मा, डॉ. शर्मा द्वारा अपने बड़े भाई को लिखे गए पत्र)
📚1996 ई. प्रतिनाद (सं. नरेंद्र कोहली)
📚1996 ई. नरेंद्र कोहली के पत्र (सं. नरेंद्र कोहली)
📚1997 ई. तीन महारथियों के पत्र (डॉ. रामविलास शर्मा, वृन्दालाल वर्मा, बनारसीदास और किशोरीदास वाजपेयी के पत्र)
📚1997 ई. मैं पढ़ा जा चुका पत्र (सं. नंदकिशोर नवल, श्री नवल के पत्रों का संग्रह)
📚1999 ई. चिट्ठिया हो तो हर कोई बाँचे (सं. भारत यायावर, रेणु के पत्रों का संग्रह)
📚1999 ई. अक्षर-अक्षर यज्ञ (सं. पुष्पा भारती, धर्मवीर भारती द्वारा लिखे गए पत्रों का संग्रह)
📚2000 ई. कवियों के पत्र (सं. रामविलास शर्मा, हिन्दी के महान कवियों द्वारा डॉ. शर्मा को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
📚2000 ई. पुनश्च (सं. मोहन राकोश एवं उपेन्द्रनाथ अश्क, राकेश और अश्क दम्पत्ती का पत्र- व्यवहार)
📚2001 ई. हमको लिख्यौ है कहा (डॉ. कमलेश अवस्थी, देवीशंकर अवस्थी के पत्रों का संग्रह)
📚2001 ई. पत्राचार (सं. बिंदु अग्रवाल, भारतभूषण अग्रवाल के पत्रों का संग्रह)
📚2003 ई. पत्रों की छाँव में (सं. डॉ. विवेकी राय, डॉ. राय के पत्रों का संग्रह)
📚2005 ई. अत्र कुशलं तत्रास्तु (सं. शरद नागर और डॉ. विजयमोहन शर्मा, डॉ. रामविलास शर्मा और अमृतलाल नागर द्वारा परस्पर एक-दूसरे को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
📚2006 ई. अब वे वहाँ नहीं रहते (सं. राजेन्द्र यादव, मोहन राकेश, राजेन्द्र यादव, कमलेश्वर और डॉ. नामवर सिंह के पत्रों का संग्रह)
📚2006 ई. काशी के नाम (सं. डॉ. नामवर सिंह एवं विनय मोहन, डॉ. नामवर सिंह द्वारा अपने भाई काशीनाथ सिंह और रामजी सिंह को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
📚2006 ई. बनारसी दास चतुर्वेदी के पत्र (दो खंड, सं. गगन गिल)
📚2006 ई. प्रिय राम (सं. गगन गिल, निर्मल वर्मा द्वारा अपने छोटे भाई को लिखे गए पत्रों का संग्रह)
📚2006 ई. मेरे युवजन : मेरे परिजन (सं. अशोक बाजपेयी एवं रमेश गजानन मुक्तबोध, गजानन माधव मुक्तिबोध के नाम पत्र)
📚2006 ई. चेहरे और चिट्ठियाँ (सं. कुँवर नटवर सिंह)
📚2009 ई. देहरी पर पत्र (सं. निर्मल वर्मा)
📚2009 ई. चिट्ठियों के दिन (सं. निर्मल वर्मा)
📚2011 ई. अज्ञेय के पत्र (सं. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी)
📚2013 ई. एक साहित्यिक के प्रेम पत्र (सं. पुष्पा भारती)
📚2016 ई. चिट्ठियों की दुनिया (सं. से. रा. यात्री एवं रमण मिश्र)
📚2016 ई. प्यारी आस्था को पिता की पाती (काजल ओझा वैद्य)
📚2017 ई. प्रियपाश (यशपाल, यशपाल के पत्र प्रकाशवती के नाम)
📚2017 ई. बनारसीदास के चुनिन्दा पत्र (भाग-1, 2, सं. नारायणदत्त)
📚2017 ई. चलकर आए शब्द (सं. कृपाशंकर चौबे)
━━━━━━━❰・❉・❱━━━━━━━
No comments:
Post a Comment