कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Duniyan ki 10 sabse pawar ful Sena दुनिया की दस सबसे पावरफुल सेना

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेना, भारत किस स्थान पर हैं?

Duniya ke sabse pawarful desh kaun se h?

 सभी देश के लिए उस देश की आर्मी बहुत ज़रूरी होती है, अमेरिका से लेकर रूस तक और चाइना से लेकर भारत तक हर देश अपनी आर्मी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत और सक्तिशाली बनाने की रेस में लगा हुआ है दुनिया की सबसे सक्तिशाली आर्मी बनने के लिए उस देश की बहुत सी चीजों का आकलन करना पड़ता है जैसे कि देश की जीडीपी, जनसंख्या, बजट और आधुनिक तकनीक तो आप जानेंगे दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली आर्मी के बारे में।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में जर्मनी 10वें नंबर पर है, जर्मनी, वर्ल्ड वॉर 1 से ही काफी ताकतवर देश रहा है जर्मनी की कुल जनसंख्या 80457737 है 208641 सैनिक है जर्मनी के पास कुल 163 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 122 फाइटर एयरक्राफ्ट है 900 टैंक और लगभग 81 नेवल एसेट हैं जर्मनी का कुल डिफेंस बजट 49.1  बिलियन डॉलर है और जर्मनी की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.2097 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में तुर्की 9वें नंबर पर है तुर्की की  ज्यादातर आबादी मुसलमान है और तुर्की 1 बहुत ताकतवर देश हैं तुर्की की कुल जनसंख्या 81257239 है तुर्की के पास 735000 सैनिक है तुर्की के पास कुल 167 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 207 फाइटर एयरक्राफ्ट है 3200 टैंक और लगभग 194 नेवल एसेट हैं तुर्की का कुल डिफेंस बजट 8.6  बिलियन डॉलर है  तुर्की का डिफेंस बजट बाकी देशों के मुक़ाबले काफ़ी कम है इसके बावजूद तुर्की की सेना जर्मनी की सेना से ताकतवर है और तुर्की की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.2089 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में कोरिया 7वें नंबर पर है और साउथ कोरिया के पड़ोसी देश इतने ताकतवर है तो जाहिर सी बात है कि साउथ कोरिया का ताकतवर होना बहुत ज़रूरी हो जाता है साउथ कोरिया की कुल जनसंख्या 51418097 है 5827150 सैनिक है साउथ कोरिया के पास कुल 1614 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 406 फाइटर एयरक्राफ्ट है 2654 टैंक और लगभग 166 नेवल एसेट हैं साउथ कोरिया का कुल डिफेंस बजट 38.3  बिलियन डॉलर है, और साउथ कोरिया की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.1761 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में जापान 6वें नंबर पर है, और जापान एक ऐसा देश है जो काफी जल्दी विकसित हुआ है 2 बार पूरी तरह से खत्म होने के बाद भी अपने आप को टेक्नोलॉजी में सबसे आगे किया और विकसित देश बना जापान की कुल जनसंख्या 126128156 है और 303157 सैनिक है जापान के पास कुल 1572 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 297 फाइटर एयरक्राफ्ट है 1004 टैंक और लगभग 131 नेवल एसेट हैं जापान का कुल डिफेंस बजट 47 बिलियन डॉलर है और जापान की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.1707 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में फ्रांस 5वें नंबर पर है फ्रांस काफी ताकतवर और विकसित देश है और फ्रांस की आय में टूरिस्म का काफी बड़ा योगदान है फ्रांस की कुल जनसंख्या 67364357 है और 388635 सैनिक है फ्रांस के पास कुल 1248 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 273 फाइटर एयरक्राफ्ट है 406 टैंक और लगभग 118 नेवल एसेट हैं फ्रांस का कुल डिफेंस बजट 40.5 बिलियन डॉलर है और फ्रांस की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.1584 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में भारत चोथें नंबर पर है भारत की आर्मी जंगल में किसी भी तरह के ऑप्रेशन को करने में सबसे माहिर आर्मी मानी जाती है यहां तक कि अमेरिका और रूस की सेना भी इनसे ट्रैनिंग लेने आती है भारत काफी ताकतवर और विकसित देश है भारत की कुल जनसंख्या 1296834042 है और 3462500 सैनिक है भारत के पास कुल 2082 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 520 फाइटर एयरक्राफ्ट है 4184 टैंक और लगभग 295 नेवल एसेट हैं भारत का कुल डिफेंस बजट 55.2 बिलियन डॉलर है, और भारत की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.1065 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है, चीन एक ऐसा देश है जिसकी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है चीन की कुल जनसंख्या 1384668986 है और 2693000 सैनिक है चीन के पास कुल 3187 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 1222 फाइटर एयरक्राफ्ट है जो कि दूसरे नंबर पर है चीन के पास 13050 टैंक और लगभग 714 नेवल एसेट हैं चीन का कुल डिफेंस बजट 224 बिलियन डॉलर है, और चीन की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.0673 हैं

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में रूस दूसरे नंबर पर है रूस की सैना के पास भारत के बाद दूसरी सबसे बड़ी सैना है रूस की कुल जनसंख्या 142122776 है और 3586128 सैनिक है रूस के पास कुल 4078 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 869 फाइटर एयरक्राफ्ट है रूस के पास 21932 टैंक है जो कि पहले नंबर पर है और लगभग 714 नेवल एसेट हैं रूस का कुल डिफेंस बजट 44 बिलियन डॉलर है और रूस की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.0639 हैं।

दुनियां की 10 सबसे पावरफुल सेनाओ की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है, अमेरिका वर्ल्ड वॉर 1 के बाद से ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना हुआ है, अमेरिका की कुल जनसंख्या 329256465 है, और 2141900 सैनिक है अमेरिका के पास कुल 13398 एयरक्राफ्ट है और उनमें से 2362 फाइटर एयरक्राफ्ट है अमेरिका के पास 6287 टैंक है और लगभग 415 नेवल एसेट है अमेरिका का कुल डिफेंस बजट 716 बिलियन डॉलर है और अमेरिका की पावर इंडेक्स रेटिंग 0.0615 हैं।

दुनिया के 10वे सबसे पावरफुल देशों में अमेरिका पहले नम्बर पर हैं और भारत 5वे नम्बर पर हैं।

No comments:

Post a Comment