कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

अपना जीवन दाव पर लगाकर परिजनों से दूर रह कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहें है*

*अनंत न्यूज राजस्थान की विशेष रिपोर्ट*

*पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची प्रभु सेवा हैं - पुरोहित*


*डयूटी और पीडि़त मानवता की सेवा के कारण हिम्मत कर सब सहन कर लेते है*


*अपना जीवन दाव पर लगाकर परिजनों से दूर रह कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहें है*


*घर पर जाते है तो पत्नी बाहर सीढी़ पर ही खाना रख देती है। वायरस के प्रकोप के कारण वे घर में प्रवेश भी नहीं कर रहें।*


*फतेहपुर शेखावाटी*

अक्सर लोगों के द्वारा बहुत सी बार अंगुलिया उठाई जाती है कि डॉक्टर ऐसे है,लूट पाट मचाने में लगे रहते है। पर अनंत न्यूज राजस्थान ऐसे ही एक डॉक्टर की कहानी लेकर आया है, कहानी भी ऐसी की जो सच्ची प्रभु देवा को दर्शाती हो। जोर्नलिस्ट संजय छकड़ा ने बताया कि जहां विश्व में कोरोना वायरस के बढ़तें प्रकोप के कारण घर से बाहर आने में कतरा रहे है वहीं दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी है जो अपना जीवन दाव पर लगाकर परिजनों से दूर रह कर पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हुए है। कस्बें के राजकीय धानुका अस्पताल के डा.आशीष पुरोहित और मेल नर्स सुभाष गोदारा दोनों की गत एक सप्ताह से विदेश से भारत आयें और संभावित संक्रमण युक्त लोगों की आइसोलेशन में देख रेख के लिए नियुक्त किए हुए है। राजकीय धानुका अस्पताल प्रभारी डॉ.एस.एस सब्बल ने बताया कि डॉ.आशीष पुरोहित ओर सुभाष गोदारा के जिम्में क्षेत्र में घरों में रह रहें आइसोलेटेड व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगा रखा है और वे उनके घर घर जाकर जांच कर रहें है। डॉ.आशीष पुरोहित ने बताया कि वे गत सप्ताह से घर नहीं गयें है,बच्चों से भी बात नहीं करतें। घर पर जाते है तो पत्नी बाहर सीढी़ पर ही खाना रख देती है। वायरस के प्रकोप के कारण वे घर में प्रवेश नहीं कर रहें है। आइसोलेटेड व्यक्ति को चेक करतें समय यदि उसको खांसी भी आ जाती है तो एक भय सा लगता है। परंन्तु डयूटी और पीडि़त मानवता की सेवा के कारण हिम्मत कर सब सहन कर लेते है। धन्य है ऐसे लोगों को जो मानवता के महत्व को समझकर मानवता की सेवा करने में लगे हुए है। ना खाने की चिंता और ना सोने की, बस एक ही ख्याल रहता है सच्ची श्रद्धा से पीड़ित मानव की सेवा की जाए। धन्य है ऐसे वीरों को जो सच्ची मानव सेवा करने में लगे है।

No comments:

Post a Comment