कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Corona covid 19 कोरोनो एक संकेत

कविता  " कोरोनो एक संकेत "


चाइना वालों तुमने मांस बहुत खाया
जीव- जानवर को तुमने बहुत सताया
शर्मसार हो गई थी, क्या मानवता
जो तुम ने राक्षस धर्म अपनाया

कितने जानवर मारे हत्यारों
तड़प - तड़प कर मर गए बेचारे
उनको कितना दर्द हुआ होगा
जब बेरहमी से उनको मारा होगा

हाय पड़ी है उनकी , तुम पर भारी
वैसे ही तुम तड़प रहे हो हत्यारों
चीख सुनी ईश्वर ने उनकी 
भोग रहे हो तुम अब हैवानों 

मां , बहनों से बलात्कार किया है
इंसानियत को बे - शर्म किया है
 दिल - बोल उठा ईश्वर का तब
दिया संकेत ईश्वर ने भारी
बुरा न , मानो कोई उसे
 नाम है उसका "कोरोना"

पैसों के लालच में सारी दुनिया डूब गई
भूल गए सब धर्म अपना , समझ रहे खुद को ज्ञानी
चक्र चलाया ऐसा उसने, बैठ गए सब घरों में
शोक जता रहे है आज  , घर में जैसे मर गई नानी 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Op Merotha hadoti Kavi
Mob: 8875213775
छबड़ा जिला बारां ( राज०)

No comments:

Post a Comment