कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना के कर्मवीरों को सलाम Corona ke yoddhaon karmviro ko salam

कोरोना के कर्मवीरों को सलाम


 *मत कर अभिमान रे बंदे ये दो दिन की जिंदगानी - कुछ कर नेकी के काम रे बंदे ये दो दिन की जिन्दगानी* इस चरितार्थ को वास्तविकता में बदलने वाले सच्चे कर्तव्यनिष्ट माँ भारती के लाल, प्रकाश पुंज जो अपनी जिंदगी जिंदादिल्ली के साथ हंसते हंसते खेलते हुए, मानव धर्म निभा रहे हैं, सलाम है ऐसे देशभक्त कर्मवीरों को इनके जोश, जुनून, जज़्बात को। असली कोरोना योद्धा तो वो लोग, कर्मचारी हैं जो अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखरेख, इलाज में कार्यरत, हॉट- स्पॉट इलाकों में जो चिकित्साकर्मी, प्रशासन के नुमाइंदे सेवाएं दे रहे हैं। जो ऐसी जगह ड्यूटी करने के कारण अपने घर - परिवार के पास भी नहीं जा पा रहे है और अगर घर जा भी रहे हैं तो किस प्रकार सोशल डिस्टेंस रखते हुए दूर से ही अपने हावो-भावों की पहचान करते हुए हौसले के साथ खड़े हैं। कोरोना के वारियर्स अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, हॉट स्पॉट, रेड जोन, नगर निगम में कार्य करने वाले व अन्य विशेष सेवाओं में लगे अधिकारीगण व कार्मिक हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना कर्म स्थली पर एक शूरवीर विक्रमी की तरह युद्ध के मैदान में दिन-रात एक करके जनहित, देशहित व मानव हित का फ़र्ज़ व धर्म निभाते हुए डटे हैं। संपूर्ण वैश्विक स्तर पर कोरोना नामक वायरस से फैली भयंकर महामारी से लड़ने के लिए धरातल पर डटे हुए कार्मिकों, ऐसे समस्त कोरोना वॉरियर्स व योद्धाओं को समस्त देशवासियों का नमन व वंदन स्वीकार हो। हमें नाज है ऐसी माताओं पर जिन्होंने ऐसी भयंकर विकट परिस्थिति में भारतवर्ष व संपूर्ण वैश्विक स्तर पर आए वज्रपात से निपटने के लिए विशालकाय पहाड़ की तरह डटकर सामना कर रहे सपूतों को जन्म दिया। हमारा सीना गर्व से ऊंचा उठ जाता है ऐसे राष्ट्र प्रेमी, सेवाभावी, मानव धर्म निभाने वाले मां भारती के लालों की कार्यशैली को देखकर, धन्य है मेरा भारतवर्ष, धन्य है मां भारती, धन्य है कोरोना वॉरियर्स। फिर जीत जाएगा इंडिया मुस्कराएगा इंडिया। 
*देश हमें देता है सब कुछ- हम भी तो कुछ देना सीखें।*

आपका अपना- लेखक
शैताना राम बिश्नोई
राउमावि देवानिया, जोधपुर

No comments:

Post a Comment