कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

संकट की घड़ी में एक दूसरें की मदद को आगे आना ही सच्ची प्रभु सेवा है niswarth sewa hi prabhu sewa h

निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम


इस संकट की घड़ी में एक दूसरें की मदद को आगे आना ही सच्ची प्रभु सेवा है - विष्णु पुजारी


*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान हर सम्भव हर समय जरूरतमंद लोगों की सेवा में आगे रहा है ओर आगे भी रहेगा - कवि लेखक - हरीश शर्मा*


*सालासर धाम - 28 - अप्रेल - 2020*

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान व अभियान की टीम निरन्तर लॉक डाउन से लेकर अब तक निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी हुई है। इसी क्रम में सालासर धाम में लक्ष्मीनारायण पुजारी के सहयोग मार्गदर्शन व परमेश्वरी होटल की तरफ से एवं बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई। होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय पिताश्री लक्ष्मीनारायण पुजारी व रामबिहारी पुजारी के नेतृत्व व बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता हरीश शर्मा के सानिध्य में रविवार को जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री भिजवाई गई। इस दौरान  होटल परमेश्वरी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गये व निराश्रित गोवंश के लिए हरे चारे व गुड़ की व्यवस्था की गई। इसके साथ - साथ कीड़ी नगरों के लिए दलिये की व्यवस्था व बेजुबान पक्षियों के लिए दाने(ज्वार) व पानी की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी,हेरम्ब पुजारी,वेदान्त पुजारी,बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता कवि हरीश शर्मा व अभियान के आयोजनकर्ता आकाश झुरिया मौजूद रहें। सोशल डिस्टेंसी की पालना के तहत सभी कार्य किये गये। इस दौरान युवा यंग हेरम्ब पुजारी,वेदान्त पुजारी ने सभी देश वासियों से सोशल डिस्टेंसी की पालना करने व कोरोना वारियर्स के सच्चे योद्धा पुलिस प्रशासन,चिकित्सक विभाग व इस महामारी को लेकर निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले सभी गणमान्यजनों का दिल की गहराइयों से सम्मान करने एवं सभी भारतवासियों को घर में रहे सुरक्षित रहे कि अपील भी की गई।

No comments:

Post a Comment