कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

काजड़ा में कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान Kajda me Corona karmviro ka kiya smman

*काजड़ा में कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान*

----------------------------------------------------
*काजड़ा/झुन्झुनूं - मरुधर भारती*

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग अभी जारी है। इस घातक वायरस पर जीत हासिल करने के लिए हजारों पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। देश की सीमा पर सेना जिस अदम्य साहस के साथ देशवासियों की रक्षा कर रही है। उसी अदम्य साहस का परिचय देते हुए कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स भी अपना फर्ज निभा रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए ग्राम काजड़ा में युवा जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत वासियों द्वारा पिलानी पुलिस टीम सहित कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया।
 पिलानी सीआई श्री मदन कड़वासरा और उनकी पूरी पुलिस टीम का पंचायत वासियों द्वारा फूल बरसा कर, ताली बजाकर और शॉल ओढ़ाकर शानदार सम्मान किया गया।
 गांव की गलियों से गुजरते कोरोना योद्धाओं पर महिलाओं व बच्चों ने छतों पर चढ़कर फूल बरसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
 इस मौके पर शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि लॉक डाउन की पालना कराने में पिलानी थानाधिकारी श्री मदन कड़वासरा की भूमिका प्रशंसनीय सराहनीय रही। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कर्मवीर योद्धा विषम परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हम कोरोना कर्मवीरों के जज्बे को वंदन और अभिनंदन करते हैं।
 पिलानी सीआई मदन कड़वासरा ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। हमारे देश में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक इस बीमारी की कोई दवा नहीं मिली है। इसलिए बेहतर यही होगा कि घर पर रहकर अपने आप को सुरक्षित बचाया जाये। कोरोना खुद चलकर आपके पास नहीं आयेगा। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें।
 पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी सैनिटाइजरकर्मी व अन्य कोरोना कर्मवीर सभी आपको बचाने में लगे हुए हैं। इन सभी का सहयोग करें। सरकार के निर्देशों और लाॅक डाउन का पालन करें।
श्रीमती मंजू तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद और लॉक डाउन हटने के बाद कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संकट की घड़ी में कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारियों और कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया जायेगा।
ग्राम पंचायत की तरफ से सम्मान करने वालों में वैद्य जय प्रकाश स्वामी, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, भंवर सिंह गुर्जर, शशिकांत नागवान, मांगीलाल सैनी, विक्की मारवाल, अशोक स्वामी, ग्रीन इको सेवा समिति भापर के डॉ. जयपाल सिंह कुमावत, ओमप्रकाश भडिया,  प्रमोद बुडानिया, धर्मेंद्र बुडानिया, बंटी सेन, संजय गुर्जर, अशोक कुमावत, रमेश गुर्जर, महेश शर्मा, सीताराम स्वामी, ओमप्रकाश कलावटिया, बसंत लाल गुर्जर, शिवकुमार शर्मा, सुशील कुमार  मारवाल, अनिल शर्मा ,बिल्लू शेखावत, बाबा रूडनाथ मण्डल कुम्हारों का बास के दिनेश खाटीवाल, सुनील राजोरिया, राकेश मनीठिया,अनिल शर्मा, प्रकाशस्वामी, संजय गुर्जर, पवन गुर्जर, अशोक गुर्जर, सत्यप्रकाश सोनी, प्रताप सिंह तंवर, होशियार सिंह, रामनिवास, अनिल जांगिड़, विनोद सोनी, किशनलाल स्वामी, दिनेश शेखावत, रमेश नायक, मांगे लाल शर्मा, सांवरमल सैनी, कपिल शर्मा आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment