कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

नई शिक्षा नीति New Education Policy 2020/भारतीय शिक्षा में बदलाव

              नई शिक्षा नीति 2020

      New Education Policy 2020

                      NEP-2020

New Education Policy 2020 (NEP) : नई शिक्षा नीति ने 10+2 के ढांचे को पूरी तरह बदल  दिया है। अभी तक भारत में स्कूली पाठ्यक्रम 10+2 के हिसाब से चलता है। इसको और विस्तार से कहे तो 1से 5 को प्राथमिक, 6 से 8 को उच्च प्राथमिक, 8 से 10 को माध्यमिक और 11 से 12 को उच्च माध्यमिक कहते थे।  लेकिन News Education Policy में  अब ये 5+ 3+ 3+ 4 के हिसाब से होगा। इसका मतलब है कि प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवीं तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से बारहवीं तक आखिरी हिस्सा होगा। 

नई शिक्षा नीति 2020

स्कूल शिक्षा का नया फार्मूला :- 5+3+3+4 

प्रथम स्टेज :- फाउंडेशन स्टेज (+5)

पहले तीन साल बच्चे आंगनबाड़ी में प्री-स्कूलिंग शिक्षा लेंगे। फिर अगले दो साल कक्षा एक एवं दो में बच्चे स्कूल में पढ़ेंगे। इन पांच सालों की पढ़ाई के लिए एक नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। मोटे तौर पर एक्टिविटी आधारित शिक्षण पर ध्यान रहेगा। इसमें तीन से आठ साल तक की आयु के बच्चे कवर होंगे। इस प्रकार पढ़ाई के पहले पांच साल का चरण पूरा होगा।

द्वितीय स्टेज :- प्रीप्रेटरी स्टेज (+3)

इस चरण में कक्षा तीन से पांच तक की पढ़ाई होगी। इस दौरान प्रयोगों के जरिए बच्चों को विज्ञान, गणित, कला आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। आठ से 11 साल तक की उम्र के बच्चों को इसमें कवर किया जाएगा।

तृतीय स्टेज :- मिडिल स्टेज (+3)

इसमें कक्षा 6-8 की कक्षाओं की पढ़ाई होगी तथा 11-14 साल की उम्र के बच्चों को कवर किया जाएगा। इन कक्षाओं में विषय आधारित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। कक्षा छह से ही कौशल विकास कोर्स भी शुरू हो जाएंगे।


चतुर्थ स्टेज :- सेकेंडरी स्टेज (+4)

अब कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई दो चरणों में होगी। जिसमें विषयों का गहन अध्ययन कराया जाएगा। साथ ही छात्र को विषयों को चुनने की आजादी भी होगी।


इस तरह से भारत मे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया। नई शिक्षा नीति ने 10+2 के ढांचे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और  5+3+3+4 के फार्मूले को लागू कर दिया है। अब आगे इसी फॉर्मूले के आधर पर स्कूलों में पढ़ाई होगी। 

No comments:

Post a Comment