कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Nep 2020 के अनुसार छात्रों का अब आंकलन ऐसे होगा/bhartiy shiksha niti

 New Education policy 2020

Nep2020 के अनुसार छात्रों का अब आंकलन ऐसे होगा

स्कूलों में बच्चों की परफेमेन्स का आकलन ऐसे होगा

पहले स्कूलों में छात्रों के आंकलन का तरीका अलग था पहले केवल शिक्षक ही छात्रों का आंकलन करता था लेकिन अब बच्चों की रिपोर्ट कार्ड आंकलन में बदलाव होगा। अब छात्रों का आकलन तीन स्तर पर किया जाएग। सबसे पहले छात्र स्वयं अपना आंकलन करेगा, दूसरा उसके बाद छात्र का आंकलन उसका सहपाठी करेगा और तीसरा छात्र का अंतिम आंकलन शिक्षक करेगा।


छात्रों के शिक्षा के आंकलन के लिए एक नेशनल एसेसमेंट सेंटर बनाया जाएगा। यह संस्था छात्रों के सीखने की क्षमता का समय-समय पर परीक्षण करेगा। इस तरह से छात्रों के शिक्षा विकास का जांच किया जायेगा और आवश्यकता अनुसार सुधार कर छात्र का भविष्य सुनहरा बनाने की कोशिश किया जायेगा। किसी कारणवश जो छात्र स्कूल छोड़ चुके है उनको फिर से फिर दाखिला दिलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment