कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Mahilaon par aadharit upanyas

        नारी पर आधारित उपन्यास

भारतीय नारी पर आधारित उपन्यास यू तो बहुत सारे हैं लेकिन प्रमुख रूप से जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं वो इस प्रकार हैं।

1*-निर्मला--मुंशीप्रेमचंद
दहेज प्रथा और अनमोल विवाह पर आधारित
2.  गबन :- गहनों का मोह औऱ पैसों का गबन पर आधारित
3. -तितली--जयशंकर प्रसाद
ग्रामीण जीवन को केन्द्र मे रखकर नारी की कहानी
4.  सुनीता--जैनेन्द्र कुमार
अनैतिक सम्बन्द्ध पर आधारित
5. परख--  विधवा विवाह पर आधारित
6. त्यागपत्र--मृणाल नामक भाग्यहीन युवती के जीवन पर आधारित
7. सुखदा--जैनेन्द्र कुमार
सुखदा के जीवन पर आधारित
8. नदी के द्वीप--अज्ञेय
यौन संबंधों को केन्द्र बनाकर जीवन की परिक्रमा दर्शाया गया है ।
9. आपने अपने अजनबी --अज्ञेय
सेल्मा कैंसर से पीड़ित महिला है और योको एक नवयुवती
10. -दिव्या--यशपाल
बौद्धकाल की घटनाओं पर आधारित दलित पीड़ित नारी की करुण कथा है ।
11*-तिरिया चरित्तर-शिवमूर्ति
नायिका विमल के साथ ससुर का अमानवीय व्यवहार
12 -अग्निगर्भा--अमृतलाल नागर
दहेज और नारी दमन का निकृष्टतम रूप
*13*-बूंद और समुद्र --अमृतलाल नागर
विधवाओं की विडंबनापूर्ण स्थिति.........

No comments:

Post a Comment