जल संसाधन
जल संसाधन पानी के वह स्ञोत हैं जो मानव के लिए उपयोगी हो या जिनके उपयोग की संभावना हो ! पानी के उपयोगो में शामिल हैं कृषी, औद्योगिक ,घरेलू,मनोरंजन हेतू और पर्यावरणीय गतिविधियो में वस्तूतः इन सभी मानवीय उपयोगो में से ज्यादातर में ताजे जल की आवश्यकता होती हैं!
पृथ्वी पर पानी की कुल माञा को जलमंडल कहते हैं! जलमंडल का 97.5% हिस्सा समुद्र के खारे पानी में हैं और केवल 2.5% हिस्सा ही मीठा पानी हैं! उसका भी 2/3 हिस्सा हिमनद और ध्रूवीय क्षेञो में हिम चादरो और हिम पानी ' मुख्यतः जल के रुप में पाया जाता हैं! जिसका केवल एक छोटासा हिस्सा भूमी के ऊपर धरातलीय जल के रुप में या हवा में वायूमंडलीय जल के रुप में हैं!
मीठे पानी के स्ञोत
1. धरातलीय जल
2.नदी तली के नीचे का प्रवाह
3.विलवनीकरण
4. जमा हुआ जल
मीठे पानी के उपयोग
1.कृषी उपयोग
2. औद्योगिक उपयोग
3. घरेलू उपयोग
4. मनोरंजन हेतू
5. पर्यावरणीय उपयोग
जलसंकट
जलसंकट और जल तनाव की अवधारणा सरल हैं! जहा सभीउपयोगो के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हैं! चाहे वे औद्योगिक,कृषी या घरेलू उपयोग हो!प्रति व्यक्ती उपलब्ध जल को परिभाषित करना जटिल हैं! 1,000घन मीटर से कम जल उपलब्धता आर्थिक विकास और मानव स्वास्थ एवं समृद्धी में बाधा डालती हैं! ©®
लेखिका-अभिलाषा.देशपांडे
No comments:
Post a Comment