हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर शुभ हो
भारतीय हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर
नये वर्ष का करें अभिवादन सभी हम,
मिलजुलकर सारे ऐसा सुस्वागतम्,
भूल जायें मनमुटाव सारे वैर भाव हम।
ले संकल्प नववर्ष पर हम सब आज,
रहना मानवीय धर्म में करे हम काज,
परोपकार जीवन जीए करे ना लाज,
सच्ची -मीठी अमृत वाणी बोलें राज
कटुवचन हम न कभी ना बोले
सबके ह्रदय में मिठी मिश्री घोले,
नव संवत्सर संकल्प आज डाले
ईश्वर! दे सुद्ध-बुध्दि हर्ष चाले
भूखे -प्यासे दीन -दुखी की ,
आगे बढ़ कर हमें सेवा करनी।
पता नहीं एक पल भर का जी
राज जैसी करनी वैसी भरनी ।
प्रकृति पेड़-पौधे व जीव-जंतुओ से प्यार
बन्धुओ! यही तो है अपने जीवन का आधार ।
रावत! आपका भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
नववर्ष सबके लिए हो उज्जवल मंगलमय हो ।।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 'राज'
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना )
निवास - श्री हरि विष्णु कृपा भवन
ग्राम - श्री गर्गवास राजबेरा,
तहसील उपखंड - शिव,
जिला मुख्यालय - बाड़मेर, राजस्थान ।
No comments:
Post a Comment